सिवनी। कोरोना कफ्र्यू में दुकान खोलकर समान बेच रहे व्यापारियों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी पर सोमवार 26 अप्रैल को धनोरा विकासखंड में सात दुकान सील करने की कार्रवाई राजस्व विभाग द्वारा की गई है। जिसमें जैन किराना स्टोर, सिंघई किराना स्टोर, शिवम जनरल स्टोर, महावीर जनरल स्टोर, साहू किराना स्टोर, प्रेम इलेक्ट्रिकल तथा आंशिका स्वीट्स को सील करने की कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों से जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की गई हैं।
बरघाट में 11 दुकानदारों पर कार्यवाही – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना कफ्र्यू जिले में लगाया गया है, इसके बाद से सभी दुकाने बंद है। शासन ने आम नागरिको की सुविधा के लिए कुछ दुकानों को होम डिलीवरी की अनुमति दी है। लेकिन इस दौरान ऐसे दुकानदार जिनकी दुकानें घर पर स्थित हैं। कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन कर आधा शटर खोलकर चोरी-छिपे सामग्री का विक्रय करने में लगे हुए हैं। कोरोना कफ्र्यू में घर पर स्थित दुकानों से समान बचे रहे व्यापारियों पर 25 अप्रैल रविवार को नगर परिषद बरघाट की मुख्य नगर पालिका अधिकारी कामिनी लिल्लारे ने नगर का भ्रमण कर कार्रवाई की है। ऐसे लोगों की दुकानों को बंद कराकर चालानी कार्रवाई की गई है।
बरघाट में शनिवार को सीएमओ ने 11 दुकानों पर कार्रवाई करते बंद कराया। इसमें किराना दुकान, स्थाई रूप से संचालित सब्जी मार्केट, स्थाई फल दुकानें भी शामिल रहे। साथ ही कुछ फल ठेले वाले जो एक ही जगह पर खड़े होकर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित कर रहे थे, ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हे भीड न लगाकर गलियों में घूम कर फल बेचने के निर्देश दिए गए।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।