घनश्याम गोस्वामी एवं गोविंद चन्द्रवंशी के जुआ फड़ पर डुण्डासिवनी पुलिस का बड़ा प्रहार

13 जुआड़ी गिरफ्त में 50 हजार रूपये नगदी, 10 मोबाईल, 01 कार, 02 मोटर साईकिल, सहित 8,10,200 रूपये का मशरूका जप्त

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता व्दारा जुआ सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के हेतु सख्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जी.डी. शर्मा के निर्देशन में एवं सी.एस.पी. पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी सतीश तिवारी व्दारा उक्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुये पूर्व में भी सक्रियता से कार्यवाही की जाती रही है जो इसी तारतम्य में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डूण्डासिवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंजई के पास गेहरुटोला की पहाड़ी के नीचे जुआ फड़ चल रहा है, काफी लोग ताश के पत्तों पर हार जीत का दांव लगा रहे हैं की सूचना तस्दीक पर जो तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर जुआ रेड कार्यवाही की गई जो जुआ फड पर 13 जुआडी जुआ खेलते मिले जिनके पास से एवं फड से कुल 50,200 रुपये नकद 52 ताश के पत्ते, एक त्रिपाल, एक ईयान कार, दो मोटर साईकिल एवं 09 एंड्राईड एवं 01 की पैड मोबाईल जप्त किया गया। बाद उक्त आरोपियों के विरुध्द मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

नाम गिरफ्तार आरोपीः-

  1. केसरी पिता अंतराम यादव उम्र 50 साल नि. ग्राम पिंडरई कान्हीवाडा
  2. नितेश पिता राजेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 28 साल नि. ग्राम पिंडरई कान्हीवाडा
  3. भीकम पिता हेमराज चंद्रवंशी उम्र 50 साल नि. कान्हीवाडा
  4. हरीराम पिता बारेलाल यादव उम्र 21 साल नि. भोमा कान्हीवाडा

05 राम उर्फ रामस्वरुप पिता प्रेमलाल मर्सकोले उम्र 28 साल नि. पिंडरई कान्हीवाडा

  1. बब्लू पिता स्व. लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार उम्र 32 साल नि. बामनवाडा लखनादौन
  2. शमशाद उर्फ सोनू पिता वहीद कुरैशी उम्र 32 साल नि. बदनूरटोला लखनादौन
  3. अमर पिता प्रेमीलाल श्रीवास्त्री उम्र 25 साल नि. वार्ड नं. 03 सुभाष वार्ड लखनादौन
  4. शेख समीम पिता शेख गफूर उम्र 39 साल नि.ग्राम डुंगरिया डूंडासिवनी
  5. शंकर उईके पिता शहनशाह उईके उम्र 27 साल नि. कबीर वार्ड डूंडासिवनी
  6. संजू कुमार पिता नरसिंह काकोडिया उम्र 34 साल नि. उडेपानी थाना डूंडासिवनी
  7. शेख रमजान पिता शेख गुलाम उम्र 38 साल नि. कबीर वार्ड डूंडासिवनी
  8. आकाश पिता रामलाल श्रीवास्त्री उम्र 32 साल नि. कबीर वार्ड डूंडासिवनी

प्रकरण में फरार आरोपियों

(1)- घनश्याम गोस्वामी निवासी बरघाट नाका सिवनी

(2) गोविंद चन्द्रवंशी निवासी ग्राम भोमा

(3)- गोलू यादव उर्फ मामा निवासी बरघाट नाका टैगोर वार्ड सिवनी

उल्लेखनीय है कि घनश्याम गोस्वामी जआ खेल में खिलाने का आदी है जिस पर अन्य थानों में अपराध पंजीबध्द

है, तीनों आरोपियों के घर पर दबिश दी गई जो अपनी सक्नत से फरार है जिनकी सरगमी से तलाश की जा रही है।

जप्तीः- 50,200 रुपये नकद, दो मोटर साईकिल MP22MF2220, MP22F8434, एक होण्डा ईयान कार

क्र.MP22CA3119, 09 एंड्राईड एवं 01 की पैड मोबाईल। जुमला कीमती कुल 8,10,200 (आठ लाख दस हजार दौ सौ रुपये)

सराहनीय कार्यः- निरीक्षक सतीश तिवारी, प्र.आर. शेखर बघेल, प्र. आर. सुन्दर श्याम तिवारी, प्र.आर. मनोज मरावी, आर. नीतेश राजपूत, आर. कृष्णकुमार भालेकर, आर. सीताराम जावरे, आर. चंद्रदीप हिवारे, रक्षा समिति सदस्य हिमांशु साहू।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *