Breaking
8 Dec 2025, Mon

सदगुरु कबीर प्राकट्य महा महोत्सव, त्रिदिवसीय सत्संग समारोह एवं सदगुरु कबीर सत्संग भवन का उद्घाटन 8 को

सिवनी। नगर छपारा के बैनगंगा तट पर स्थित गोल्डन टेंपल के समीप नवनिर्मित सत्संग भवन का उद्घाटन परम पूज्य कबीर दर्शनाचार्य श्री श्री 108 श्री राम जीवन शास्त्री साहेब जी आचार्य पीठ कबीरधाम सागर म. प्र. के पावन सानिध्य एवं केवलारी विधानसभा के विधायक  ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती नीता पटेरिया (पूर्व सांसद ), ठाकुर जयकेश सिंह ( पूर्व जि.पं. सदस्य ), रमेश कुमार जैन (पूर्व विधायक ), सूरज लाल बंजारा , ठाकुर जयदीप सिंह( भाजपा जिला महामंत्री ), ठाकुर अर्जुन सिंह ( मंडल अध्यक्ष छपारा), सदम सिंह बरकड़े (अध्यक्ष ज. पं. छपारा ), श्रीमती निशा सुरेश पटेल (अध्यक्ष नगर परिषद छपारा) ठाकुर शिवकांत सिंह (उपाध्यक्ष नगर परिषद छपारा) ठाकुर प्रभात सिंह (उपा.जन. पंचा.छपारा) श्रीमती ललिता रावेन शाह उईके (जि. पंचा. सदस्य ) आरिफ मोहम्मद खान, गुलाब साहू(अध्यक्ष जिला साहू समाज) शिवकुमार शिवहरे (शासकीय ठेकेदार) एवं श्रीमती सोनल चंदू श्रीवात्री( पार्षद भगत सिंह वा. क्र. 13 छपारा ) सम्मिलित होंगे।

इसके पश्चात 8 से 10 जून तक चलने वाले त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का शुभारंभ परम पूज्य आचार्य श्री के कर कमलों द्वारा झंडा वंदन एवं दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। 10:30 बजे से कबीर दर्शन पर चिंतन एवं सत्संग का कार्यक्रम होगा। संध्या 5:00 बजे से भजन गान ,प्रवचन सत्संग कार्यक्रम। 9 जून 2025 दिन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से गुरु महिमा पाठ ,सत्संग कार्यक्रम एवं भोजन। दोपहर 3:00 बजे से सत्येश्वर सदगुरु कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा, सद्भावना रैली । रात्रि 8:00 बजे से भजन गान, प्रवचन एवं सत्संग कार्यक्रम ।10 जून 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से गुरु महिमा पाठ, भजन गान,जलपान दोपहर 11:00 बजे से सत्यपुरुष पूजन, गुरु पूजा, सात्विक यज्ञ, चौका आरती एवं आचार्य श्री के आशीर्वचन इसके पश्चात भंडारा एवं कार्यक्रम का समापन होगा।

आज हमारे मानव समाज से संस्कार और संस्कृति के दूर हो जाने से नैतिक मूल्यों का पतन शुरू हो चुका है। समाज में विघटन की स्थिति बनते जा रही है। इससे उबरने
के लिए हमें अपने परिवार सहित अध्यात्म में उतरना ही पड़ेगा। इसी उद्देश्य को लेकर हमारी संस्था सदगुरु कबीर समाज उत्थान समिति छपारा विश्व बंदनीय परमात्मा सदगुरु कबीर साहेब के सत्य ,अहिंसा ,एकता , समता के मानव हित संदेशों को जन-जन तक पहुंचा कर आदर्श व्यक्ति, आदर्श परिवार एवं आदर्श स्वस्थ समाज का निर्माण कर समस्त भ्रांतियों एवं पाखंडों का उन्मूलन कर समाज में सांप्रदायिक सद्भावना उत्पन्न कर मानव समाज की सेवा करना आदि उद्देश्यों को लेकर अनवरत 21 वर्षों से नगर छपारा में आपकी सहभागिता से यह सत्संग कार्यक्रम एवं सदगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित कर रही है।

सत्संग कार्यक्रम प्रतिदिन दोनों सत्र में होगा ताकि सत्संग का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सके । प्रतिवर्ष की भांति मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी अतः बोर्ड परीक्षा की अंकसूची साथ में लेकर आएं। बालक बालिकाएं एवं महिला मंडल अपने अपने भजनों की प्रस्तुति देने हेतु तैयारी करके आएं ।क्षेत्रीय गायक कलाकारों द्वारा भजनों की भव्य प्रस्तुति होगी । आप सभी से अनुरोध है की गुल्लक की राशि कार्यक्रम स्थल में ही जमा करावें। बाहर से पधारे सभी श्रद्धालु जनों को ठहरने एवं भोजन का प्रबंध किया गया है। कृपया अपने-अपने सुझावों के साथ अवश्य पधारें ताकि कार्यक्रम को और भी भव्य बनाया जा सके। हम आपके अनुभवों से इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बना सकते हैं अतः अवश्य पधारने की दया करें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *