सिवनी। जिला मुख्यालय से मंडला रोड स्थित भोमा के समीप लगभग 15 किलोमीटर दूर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4:30 बजे मंगलवार को सिवनी से भोमा के बीच एक पुलिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक MP 50 ZC 3575 में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई है। गंभीर रूप से घायल 58 वर्षीय व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी ले जाया गया है।
थाना डूंडा सिवनी क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 27.05.2025 को 17.00 बजे मंडला रोड बरेलीपार पुलिया के पास अज्ञात वाहन के द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर एक्सीडेंट करने से मोटरसाइकिल में सवार कुंवर लाल uikey जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती है एवं घटना में आई गंभीर चोटों के कारण मोटरसाइकिल चालक धर्मेंद्र परते की मृत्यु हो गई है
घायल का पूरा नाम पता कुंवर लाल uike पिता जेठूलाल uike उम्र 65 वर्ष निवासी मनजी टोला मुक्की baihar जिला बालाघाट
मृतक का नाम पता धर्मेंद्र परते-पिता केशलाल परते उम्र 19 वर्ष निवासी मांधवपुर थाना मंडला जिला मंडला
घटना में घायल एवं मृतक ददोनों बैतूल से शादी से वापस मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।