डिंडोरी। पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी आवेदन प्राप्त होने पर गुमे हुये मोबाइल खोजने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके तारतम्य में जिला साइबर सेल एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हेतु विभिन्न कम्पनियों के 66 मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करीब 8 लाख 17 हजार रुपये कीमत के 66 मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को लौटाए। मोबाईल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थाना/चौकीयों की सहायता से गुम हुए मोबाईल फोन एवं CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त की है। मोबाइल फोन के स्वामियों द्वारा मोबाइल फोन के वापस मिलने पर पुलिस अधीक्ष
क एवं पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल प्रदान किए,आवेदकों के चेहरे पर अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खुशी साफ दिखाई दे रही थी ।
मोबाइल धारकों की सूची : – निकेश नेताम, मोरध्वज गवले , राजू सिंह तेकाम , सत्येन्द्र मरावी , यंचल सोनवानी ,सुखसेन बंजारा , हेमंत साण्डया, महासिंह वरकडे, संतोष वांधवे, निवेदिता मरावी , त्रिलोक मरावी , नीरज सिंह धुर्वे , कोमल सिंह धुर्वे, हरीओम गुप्ता, अमर सिंह कुशराम, नरेश मंडल, तारावती मार्को, इन्द्रपाल मार्को, अंकित झारिया, अर्जुन लाल यादव, निरूहत शईद, शेख वसीम, हीरा सिंह, रूकमणी कश्यप, रामलाल गडारी, प्रमोद धुरैया, आशी यादव, विजय बर्मन, मनीष मरावी, नरेश कुमार, अजय कुमार वनवासी, हीरा राजपूत, पंकज सिंह सैयाम, शीतल राजपूत, महेश सिंह, अजय सिंह, राधेश्याम बर्मन, भवेश कुमार पटेल, अमीर खान, सुकल सिंह धुर्व, मोहित, जीशना परस्ते, कोमल प्रसाद, गौरव सिंह परस्ते, इन्द्रा बाई, राजकुमार वनवासी, रूपसिंह मरकाम, गुरूचरण सिंह, कृपाल सिंह, रागनी यादव, रवीकांत, अतुल दास, तीरथ प्रसाद ,दसेया ,महेन्द्र सिंह कुशराम, दिलीप धुर्वे, दीपक धुर्वे, गुड्डीबाई, हरविंद, सुदंर लाल, कमल सिंह, संतोष कुमार, चैन सिंह भवेदी, पहल वती बाई, ओमप्राकाश मसराम, निधि बछलहा ।
विशेष भूमिका : विभिन्न स्थानों से बरामद करने में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, प्रभारी साइबर सेल प्रआर मुकेश प्रधान,आर 20 जगदीश, आर 332 श्याम तिवारी, आर 75 राम सिंह , आर 267 सुनील पटटा ,आर 34 गोविंद चौरे, प्रआर 271आदित्य शुक्ला, आर 388 सत्येन्द्र उइके, आर कपिल, आर 187 रामनंदन सनोडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
आम जनता के लिये डिण्डौरी पुलिस का सुझाव –
1 मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डि- एक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का दुसरा सिम कार्ड जारी करवाएं।
2 मोबाईल फोन गुम होने पर भारत सरकार के ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
3 मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल फोन में लॉगिन समस्त अकाउंट को लॉगआउट करें।
4 मोबाईल फोन में सुरक्षित लॉक, पैटर्न लॉक रखे।
5 मोबाईल फोन में Find my device ऑप्शन चालु रखे।
6 नये मोबाईल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखे फोन गुम होने की स्थिति में रजिस्टर मेल आईडी की सहायता से Find my device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोजा जा सकता है ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।