सिवनी। केवलारी में दो युवकों की नरेशन हत्या कर दिए जाने के विरोध में नागरिकों में खासा आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते शनिवार को शुभ है नागरिकों ने केवलारी थाना का जहां घेराव किया वहीं शराब दुकान में आग लगा दी। सड़क पर टायर जलाए गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी समेत आसपास के थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दो युवक की हत्या किए जाने से यहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।

शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। गंभीर रूप से घायलो को केवलारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया गया। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के उपरांत युवकों को मृत घोषित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम सिवनी में शनिवार को किया जाएगा।
केवलारी में हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई हुई है, वही मृतक युवक परासपानी गांव के बताएं जा रहे हैं। युवकों की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर छा गई है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी के समीप गांव परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (20) व रूपेश बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) दोनों युवक शुक्रवार को गांव में कृषि कार्य कर केवलारी पहुंचे थे जहां उन्हें खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ला के समीप फोन करके किसी ठाकुर ने बुलाया। जब दोनों युवक वहां पहुंचे तो हत्यारे ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की नृसंस हत्या कर दी। युवकों की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश प्राप्त है। वहीं परिजनों ने बताया कि केवलारी निवासी एक ठाकुर परिवार के पिता पुत्र समेत अन्य लोगों ने मिलकर अमन और रूपेश की जघन्य हत्या कर दी है। फिलहाल केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
युवकों की हत्या को लेकर क्षेत्र में आक्रोश – केवलारी में दो युवकों की हत्या कर दिए जाने की खबर जैसे ही लोगों में पहुंची केवलारी के नागरिकों, व्यापारियों में यहां की पुलिस व्यवस्था व क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, बढ़ते अपराधों को लेकर खासा आक्रोश देखा गया। वही सुबह से ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा और केवलारी थाना में सुबह से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नागरिको ने हत्या करने वाले आरोपियों, हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ने व केवलारी में बढ़ रहे अपराध पर निरंकुश लगाने की मांग पुलिस अधिकारियों से की है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।