संतोष दुबे/सिवनी। विकासखंड बरघाट के अंतर्गत गांव बोरीखुर्द में बुधवार को दूरदर्शन किसान (डीडी किसान) नई दिल्ली द्वारा जिले के प्रगतिशील किसान विलास तिजारे के परिक्षेत्र के जल कृषि केंद्र का कृषि में प्रगति की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत वीडियोग्राफी शूटिंग की गई। जिसका प्रसारण आगामी दिनों में डीडी किसान चैनल पर किया जाएगा। पूरे भारत में 26 प्रगतिशील किसानों का चयन किया गया है जिसमें सिवनी जिले से एकमात्र प्रगतिशील किसान विलास तिजारे का नाम शामिल है यह जिले के लिए गौरव की बात है।
जिले के प्रगतिशील किसान विलास तिजारे के द्वारा एकीकृत फसल प्रणाली के अंतर्गत जल कृषि में सिंघाड़ा, मछली उत्पादन, दुग्ध उत्पादन (डेयरी) एवं फसलों की खेती का आदर्श मॉडल तैयार किया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ एन के सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बरघाट एम डी नायक एवं डीडी किसान चैनल की टीम मौके पर मौजूद थे। डॉ एनके सिंह ने बताया कि जिले में सभी विकासखंड में कुछ प्रगतिशील किसानों ने उन्नत कृषि करते हुए अपना नाम कृषि के क्षेत्र में स्थापित किया है। उन्हीं में से एक बरघाट के गांव बोरीखुर्द के किसान विलास तिजारे का भी नाम शामिल है। किसान द्वारा फसलों की खेती के साथ-साथ जल कृषि को खेती में शामिल किया गया है। जिससे भूमिगत जलस्तर भी बढ़ रहा है एवं जमीन की उर्वरा शक्ति भी बनी रहती है। डीडी किसान चैनल की टीम ने प्रगतिशील किसान विलास तिजारे का इंटरव्यू लिया, वहीं कृषि कार्य की शूटिंग की है।