सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी वनअंचल नर्मदा तट बरगी बांध विस्थापित किसानों ने निरंतर शासन प्रशाशन से मांग करते रहे 14 साल बाद आज मांग पूरी हुई। ओर केदारपुर बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 67 से किसानों को सुविधाएं होगी।
किसान व ग्रामीणों को खेती लाभ का धंधा बने मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप किसानों की मांग को देखते हुए सहकार से समृद्ध योजना अंतर्गत कृषक सदस्यों की सुविधा की दृष्टि से नवीन बहुउद्देशीय फैक्स के गठन हेतु मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक COP- 0129/2023/ 15- 1 भोपाल के अनुसार कलेक्टर सिवनी की अध्यक्षता में गठित समितिDCDC की बैठक 10/3/2025 के अनुसार खाले घाट की 6 पंचायत की पूर्व प्रस्ताव सहित सहमति से 19 ग्राम झिंझर, झुरकी, टीकरिया, पिपरिया, सेलबडा, निचली, बुधीरा, सिंघानपुरी, डूकरकूही, डुंगरिया, सेलूआ, गांगपुर, ब्यौहारी, छापल, धनवाही, पड्डिकोना, खुर्सीपार ओर समस्त 6 पंचायत के क्षेत्र पोशाक ग्रामों को केदारपुर सहकारिता से नवीन बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति मर्यादित झिंझरई को बनाया गया है।
जिसकी आम सभा आज दिनांक 10 मई 2025 को केदारपुर सहकारिता समिति में सम्पन्न हुई उपस्थित किसान प्रशासक, प्रबंधक प्रशासक वाणी बिलास शर्मा, प्रशासक शशि कुमार ठाकुर, किसान।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।