सिवनी। जिला मुख्यालय से 154 किलोमीटर सुदूर समाज सेवी नारायण सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय और सिवनी कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर मांग की है की मेरे गृह ग्राम के साथ पूरे मध्यप्रदेश में स्वीकृत और स्वीकृत होने वाले प्रधानमंत्री आवास निर्माण वही कराया जावे जहाँ आवास स्वीकृति हेतु कच्चे मकान की फोटो सलग्न किया है। अन्य जगह पर न बनाया जावे और अन्य जगह बनाते है तो आवास निरस्त किया जावे, वसूली की जावे। देखने को मिल रहा है मेरे ग्राम में जहाँ की फोटो सलग्न है वहाँ निर्माण नही किये। वेशकीमती सरकारी प्रयोजन की भूमि में अतिक्रमण कर आवास बना लिए और अब बिजली सड़क पानी की मांग करते हैं, जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वही पुराने घर में रहते है नए बने मकान को किराए से दे देते है या लकड़ी कंडा भूसा रखते है। जिससे भारत के प्रधानमंत्री भारत सरकार की योजनाओं में पलीता लगता है। सभी सरपंच, सचिव को सख्त आदेश निर्देश दिए जावे की जहाँ की फोटो जिस कच्चे मकान की सलग्न है वही प्रधनमंत्री आवास निर्माण कराये जियोटेक अन्य जगह नही और किया जाता है तो उसे निरस्त करें और उसी जगह जहाँ की फोटो लगी है को छोड़कर निर्माण किया गया हो तो जांच कर वसूली करे और सरकारी जमीन को बचाये का निवेदंन किया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।