सिवनी। 10वीं 12वीं बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। किसान की बेटी ने अपने स्कूल व गांव का नाम रौशन किया है। शासकीय हाई स्कूल कन्या खैरा पलारी में अध्यनरत कुमारी दीपिका तिवारी पिता संतोष, मां रश्मि तिवारी ने कक्षा दसवीं में सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 91% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तेजस्वी मिश्रा का सुयश

केवलारी के पशु चिकित्सालय के सामने निवासरत व सरस्वती शिशु मन्दिर केवलारी जिला सिवनी की छात्रा तेजस्वी मिश्रा 10 वी में 92.2℅ प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की है। माता पिता का नाम, रागिनी जितेंद्र मिश्रा
अनामिका तिवारी का सुयश
केवलारी। विकासखंड केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया कला के गांव सांठई निवासी पिता सतीश तिवारी माता नेहा तिवारी की सुपुत्री अनामिका तिवारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। छात्रा सीएम राइस स्कूल केवलारी में कक्षा दसवीं की छात्रा थी।

भक्ति चौधरी का सुयश

सिवनी। 10वीं 12वीं बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमें सीएम राइस स्कूल डूंडासिवनी में कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्रा भक्ति चौधरी पिता अनिल चौधरी, मां गीता चौधरी निवासी लालपुर धारनाकला बरघाट की छात्रा ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।
छात्र पीयूष ठाकुर का सुयश
सरकारी स्कूल के छात्र पीयूष ठाकुर पिता श्री निरंजन ठाकुर पुरानी बस्ती खैरा पलारी ने कक्षा 10 वीं में 98.6 प्रतिशत अंक लेकर मध्यप्रदेश में 8 वां स्थान प्राप्त किया है एवं जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कु.भूमिका श्रीवात्री का सुयश

केवलारी- मध्यप्रदेश दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम मे नगर की प्राइवेट संस्था रामानुजन कान्वेंट में पढ़ने वाली भूमिका श्रीवात्री पिता हीरालाल श्रीवात्री,एवं माता श्रीमती लता श्रीवात्री केवलारी ने कक्षा दसवीं में 96% प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर परिवार एवं नगर का नाम रोशन किया। कुमारी भूमिका से जब यह पूछा गया कि भविष्य में वह कौन सा विषय लेकर पढ़ेगी तो उसने बताया वह बायोलॉजी विषय लेकर डॉक्टर बनकर, गांव प्रदेश एवं देश की सेवा करना चाहती है।
सरस्वती शिशु मंदिर भैरोगंज सिवनी के छात्रों ने उत्कृष्ट सफलता पाई

माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र भोपाल द्वारा घोषित हाईस्कूल/हायरसेकेण्डरी परीक्षा परिणामों में सरस्वती शिशु मंदिर भैरोगंज सिवनी के छात्रों ने उत्कृष्ट सफलता हासिल करते हुए, संस्था के उच्च शैक्षणिक स्तर को प्रमाणित किया है। हाईस्कूल परीक्षा में संस्था के 108 छात्रों ने सफलता हासिल की। इनमें से 08 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए है। जिसमें प्रथम स्थान साक्षी पगारे ने 97 प्रतिशत अंको के साथ प्राप्त किया है जबकि द्वितीय स्थान तनुश्री नंदनवार ने 96.2 प्रतिशत अंको के साथ प्राप्त किया है। वही तृतीय स्थान लक्ष्य यादव ने 96 प्रतिशत अंको के साथ प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त बहिन गरिमा नरेती 93.4 प्रतिशत, सूर्यांश राय 93 प्रतिशत, रोशनी सनोडिया 92.4 प्रतिशत, दीक्षा राय 91 प्रतिशत, मोक्षिमा जैन 892 प्रतिशत एवं चंद्रकांत अहाके ने 89.2 प्रतिशत, सोनाली कुल्हाडे 87 प्रतिशत, सत्यम बघेल 86.8 प्रतिशत, दीपिका डहेरिया 85.6 प्रतिशत अंको के साथ उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
इसी प्रकार कक्षा द्वादश के 78 भैया बहिनों ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। जिनमें गणित संकाय भैया चैतन्य सिहारे ने 94 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है वही कामर्स की बहिन स्वर्णिमा सोनी ने 91.4 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया है वही बहिन प्रतिष्ठा बघेल ने 88.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में कृषि संकाय के छात्र प्रथम बार हायरसेकेण्डरी परीक्षा में सम्मिलित हुए और उन्होने 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रदान कर संस्था को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार गणित संकाय में भी भैया बहिनों ने भी शत्प्रतिशत सफलता हासिल की है। भैया बहिनों के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था व्यवस्थापक विद्याभारती महाकोशल प्रांत के प्रादेशिक सह सचिव श्री नितिन चौधरी, विद्या भारती सिवनी के जिला सचिव श्री विनीत अग्रवाल, संचालन समिति के अध्यक्ष श्री दीपक साहू, प्राचार्य श्री ओमप्रकाश यादव सहित समस्त विवेकानंद बाल कल्याण समिति एवं आचार्य परिवार ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए भैया बहिनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि सरस्वती शिशु मंदिर भैरोगंज सिवनी के छात्रो ने पंचम एवं अष्टम की बोर्ड परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट सफलता हासिल की थी इस प्रकार बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोत्तम सफलता संस्था के शिक्षा के प्रति समर्पण अनुशासन एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की श्रेष्ठता को प्रमाणित करता है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

