सिवनी। जिले में चल रहे जुआ, सटटा, अवैध शराब ब्रिकी, अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता सख्त हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पांडे के मार्ग दर्शन में पूर्व में जुआ सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थ बेचने वालो पर कार्यवाही होती रही है। थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर के नेतृत्व में टीम गठित कर गांजा रेड कार्यवाही की गई।
दिनांक 01/05/235 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि रेल्वे क्रासिंग के पास एक महिला गांजा तस्करी कर रही है जो थाना प्रभारी व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराकर मुखबिर बताये स्थान रेल्वे क्रासिंग के पास जो महिला की महिला स्टाफ द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर संदिग्ध महिला के कब्जे अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी विधिवत कार्यवाही की गई।
जप्ती :- 01 किलो 180 ग्राम गांजा किमती करीबन 12000/- रूपये
नाम आरोपिया :- आरती मानाठाकुर पति अजय मानाठाकुर निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी
विशेष भूमिका :- सउनि दिनेश रघुवंशी, प्र.आर. मुकेश विश्वकर्मा आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, सिद्वार्थ दुबे आर.चा. इरफान खान, म.आर दीपाली बघेल, निशा दोनावट। उल्लेखनीय है कि आरोपिया के पूर्व में दो गांजा एवं एक शराब ब्रिक्री का मामला दर्ज है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।