सिवनी/केवलारी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत पांजरा में रविवार से श्री महादेवी भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ एवं नवनिर्मित मंदिर में ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो रहा है।
ग्रामवासियों ने बताया कि परम श्रद्धेय पूज्यापाद जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी स्वारुपानंद सरस्वती जी महाराज एवं भगवती ग्रामदेवी एवं माँ बैनगंगा की कृपा से ग्राम पांजरा में दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम खैरमाई प्रांगण, पांजरा में आयोजित होने जा रहा है। धार्मिक आयोजनों में कलश यात्रा 27 अप्रैल दिन रविवार दोप. 3 बजे से निकलेगी। कथा 27 अप्रैल रविवार से 5 मई सोमवार तक समय-दोप. 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा व्यास – आचार्य श्री हितेन्द्र पाण्डेय जी काशी (मातृधाम) द्वारा सुनाई जाएगी।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 1 मई गुरुवार से 3 मई 2025 शनिवार तक होगा। वहीं कथा विश्राम एवं हवन प्रसाद भण्डारा 5 मई 2025, दिन सोमवार को होगा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।