सिवनी। राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य विषय पर सीएमएचओ कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि जलवायु परिवर्तन मानव स्वास्थ्य के लिये एक गंभीर खतरा है जो स्वच्छ हवा, पानी, भोजन और आश्रय तक पहुंच को प्रभावित करता है, साथ ही संक्रामक रोगों के प्रसार को भी बढ़ाता है।
जलवायु परिवर्तन से स्वच्छ हवा, पानी और भोजन की कमी, स्वास्थ्य के जोखिम, मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव, गरीबी एवं स्वास्थ्य असामान्यता जैसे प्रभाव दिखाई देते हैं। जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव कार्यक्रम का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करना होगा एवं जलवायु परिवर्तन के संभावित प्रभावों के लिये तैयार रहना होगा। इसके लिये हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को मजबूत बनाना और जलवायु परिवर्तन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा।
गर्मी से बचाव के दिए टिप्स – जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ वन् दना कमलेश द्वारा बताया गया कि गर्मी से संबंधित बीमारियां, लक्षण, कारण, उपचार, हीट स्ट्रोक से जनहानि हो सकती है। जनहानि को आवश् यक सावधानी की समझाइस आमजनों को देकर इस प्रकोप से बचाया जा सकता है।
गर्मी के समय में धूप से जाते समय हमेशा सफेद या हल् के रंग के ढीले कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए। बिना भोजन किये बाहर न निकलें व पानी पीकर ही बाहर निकलें।
गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग एवं कान व सिर को गमछे व तौलिया से ढंककर ही निकलें। रंगीन चश् में एवं छतरी का प्रयोग करने हेतु बताया गया।
गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पीयें एवं पेय पदार्थों का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें।
प्राथमिक उपचार – जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ० कमलेश द्वारा बताया कि रोगी को तुरंत छायादार स् थान पर कपडे ढीले कर लेटा दे एवं हवा करें।
रोगी को होश ना आने की दशा में उसे ठण्डे पेय पदार्थ जीवन रक्षक घोल एवं कच् चा आम का पना आदि दें। प्याज का रस ताप नियंत्रण हेतु लगाया जा सकता है।
रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिए संभव हो तो उसे ठण्डे पानी से स् नान कराये या उसके शरीर पर ठण्डे पानी की पटिटया रखकर पूरे शरीर को ढक दे इस प्रकिया को तब तक दोहराया जाये तब तक शरीर का ताप कम नहीं हो जाता है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।