सिवनी। आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड- जांच हेतु 542 तथा अभी तक प्र्रगति 82710 सैंपल लिए गए। जिसमें आरटीपीसीआर से जांच हेतु 389 तथा रैपिट एंटीजन टेस्ट हेतु 153 सैंपल लिए गए। अभी तक प्रगति क्रमशः 52849 तथा 29861 है।
आज आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में 114 केस पाॅजिटिव मिले तथा कुल पाॅजिटिव केस 2313 है। इसी प्रकार आज रैपिड एंटीजन जांच में 4 तथा आज दिनांक तक 565 केस पाॅजिटिव मिले। इस प्रकार जिले में आज 118 तथा आज दिनांक तक कुल 2878 केस पाॅजिटिव मिले है। कोरोना उपचार पश्चात आज 46 तथा अभी तक 2171 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पाॅजिटिव 118 तथा अभी तक 695 केस है।
जिला चिकित्सालय में आज 6 एक्टिव केस भर्ती हुए। तथा वर्तमान में कुल 91 केसेस उपचार रत है। होम आईसोलेशन में आज 112 एक्टिव केस तथा अभी तक कुल 593 केस रखे गए है। जिनका उपचार एवं निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर द्वारा नियमित रूप से की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।