सिवनी। विश्व गीता प्रतिष्ठानम् द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित विक्रम संवत्सर अभिनंदन समारोह इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा), विक्रम संवत् 2082, तदनुसार 30 मार्च 2025, दिन- रविवार बैनगंगा तट, लखनवाड़ा, सिवनी समय: प्रात: 6 बजे मनाया जा रहा है।
नूतन विक्रम संवत्सर अभिनंदन समारोह में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आप सभी नगर वासी, जन- प्रतिनिधि गण, सनातन धर्मावलंबी बंधुओं से आग्रह है कि कार्यक्रम में सपरिवार अपनी सहभागिता प्रदान कर समारोह के साक्षी बनें। साथ ही, इस अवसर पर सूर्य उपासना करके अपनी ऊर्जा को जागृत करें।
कार्यक्रम की रूपरेखा
- समय 6:00- स्वस्तिवाचन मंगल पाठ, समय 6:08- हैमाद्रि संकल्प, समय 6:12- बजे शंखनाद, समय 6:13- सूर्य को अर्घ्य एवं पूजन, चंदन, अक्षत एवं पुष्य समर्पण, समय 6:20- उपस्थान, समय 6:25- सूर्य भगवान के 12 नामों से नमस्कार, समय 6:30- ब्रह्मनाद (ॐकार का उच्चारण तीन बार), समय 6:35- श्रीमद्भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय का गायन, समय 6:45- आरती गायन घंटा, शंख, झालर आदि वाद्ययंत्रों के साथ, समय 6:50- पुष्पांजलि एवं जय घोष, समय 6:55- कल्याण मंत्र, समय 7:00- देव दर्शन एवं नूतन वर्ष की शुभकामनाओं सहित मिलन समारोह, प्रसाद वितरण।
नोट- आपेक्षित सामग्री – जलपात्र, आरती थाली, रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, अगरबत्ती, माचिस, घी की बत्ती।
- परिधान – पुरुषों के लिए सफेद व महिलाओं के लिए पीले, केसरिया, लाल वस्त्र।
निवेदक- श्री घनश्याम प्रसाद दुबे
जिला संयोजक, श्री ओम प्रकाश शर्मा, सप्तोत्सव प्रमुख, विश्व गीता प्रतिष्ठानम्, सिवनी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।