Breaking
14 Oct 2025, Tue

हेड कॉन्स्टेबल की हत्या करने वाला फरार दुर्दांत अपराधी भिण्ड में पकड़ाया

सिवनी। जिले में हेड कॉन्स्टेबल एवं अपने चाचा की हत्या एवं पत्नी की हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन मामलों में फरार चल रहे दुर्दांत अपराधी को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की भिण्ड जिला पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, लूट सहित कई मामलों में फरार चल रहे 65 हजार रुपये से अधिक के फरार इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम द्वारा पिछले वर्ष सिवनी जिले में लूट की घटना के बाद एक हेड कॉन्स्टेबल की हत्या को भी अंजाम दिया गया था। मुखबिर की सूचना पर गोहद थाना क्षेत्र से कई थानों की पुलिस की मदद से कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस मामले में एसपी भिण्ड डॉ असित यादव ने बताया कि भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव के रहने वाला रामनरेश गुर्जर उर्फ सरदार उर्फ सद्दाम भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में हत्या के मामले में फरार चल रहा था। इसके साथ ही भिण्ड सहित आसपास के मुरैना, ग्वालियर एवं दतिया में भी एक दर्जन के लगभग मामले दर्ज हैं। जिनमें 22 मई 2023 को भिण्ड के सिरसौदा गांव में ही अपने चाचा जवान सिंह की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके पहले नवंबर 2022 को ग्वालियर में सद्दाम द्वारा अपनी पत्नी की भी करंट लगाकर हत्या करने की कोशिश की गई थी, जिसमें भी वह फरार चल रहा था। इसी दौरान सद्दाम ने सिवनी मंडला क्षेत्र में अपनी गैंग बनाई और लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। एक जनवरी 2024 को सिवनी में चोरी की घटना को ट्रेस करने के लिए जबलपुर नागपुर हाईवे पर जब सद्दाम की गाड़ी को रोककर तलाशी लेने की कोशिश की गई तो सद्दाम ने हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *