सिवनी : चाकू, तलवार, बेसबॉल से  हत्या का प्रयास, 3 गिरफ्तार

मयूर दुबे, जितेन्द्र बघेल, मयंक दुबे हत्या के प्रयास में पहुँचे जेल, आरोपियों से चाकू तलवार बेसबॉल का डण्डा जप्त

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता चाकू बाजी की घटनाओं को लेकर अति संवेदनशील है एवं ऐसे आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु अग्रसर है। एएसपी गुरुदत्त शर्मा एवं सीएसपी पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्यवाही की जाती रही है।

दिनांक 17/03/2025 को सूचना मिली कि गणेश चौक के पास मयूर दुबे अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज जंघेला के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है जो सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी एवं स्टाफ के व्दारा मौके पर पहुँचे जो घटना स्थल पर सूरज जंघेला घायल अवस्था में मयूर दुबे के घर के सामने पड़ा हुआ था जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भिजवाया गया बाद घायल से पूछताछ उपरांत पता चला कि पुराने झगड़े को लेकर मयूर दुबे ने अपने साथी जितेन्द्र बघेल, मयंक दुबे एवं अतुल रैकवार के साथ मिलकर घायल सूरज जंघेला को घर के सामने रोड पर रोककर वाद विवाद किये एवं तलवार चाकू तथा बेसबाल के डंडे से मारपीट कर घायल किये है जो मौके पर आरोपियों के विरुध्द अपराध धारा 109 (1), 126(2),296, 115(2),118(1),351(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है।

नाम आरोपीगणः-

  1. मयूर दुबे पिता मुकेश दुबे उम्र 33 साल निवासी केवटी वार्ड गणेश चौक सिवनी (गिरफ्तार)
  2. मयंक दुबे पिता मुकेश दुबे उम्र 35 साल निवासी केवटी वार्ड गणेश चौक सिवनी (गिरफ्तार)
  3. जितेन्द्र उर्फ बड्डा बघेल पिता भूपसिंह बघेल उम्र 35 साल निवासी महाराज बाग भैरोगंज सिवनी (गिरफ्तार)
  4. अतुल रैकवार पिता मुन्नालाल रैकवार उम्र 31 साल निवासी मिशन स्कूल के पीछे केवटी वार्ड सिवनी

आरोपीगणों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है।

  1. आरोपी मयूर दुबे के विरुध्द पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट, लोक परिशांति भंग करने जैसे कुल 06 अपराध पंजीबध्द हुये है मयूर दुबे का नाम थाना कोतवाली सिवनी की गुण्डा बदमाश सूची में दर्ज है।
  2. आरोपी मयंक दुबे के विरुध्द हत्या का प्रयास, बलवा एवं मारपीट के पूर्व में कुल 01 अपराध पंजीबध्द हुये है।
  3. आरोपी जितेन्द्र उर्फ बड्डा बघेल के विरुध्द पूर्व में बलवा, मारपीट, लोक परिशांत भंग करने जैसे कुल 05 अपराध पंजीबध्द हुये है।
  4. आरोपी अतुल रैकवार के विरुध्द पूर्व में मारपीट एवं अन्य कुल 03 अपराध पंजीबध्द है।

जप्ती सामाग्री- एक चाकू, एक तलवार, बेसबॉल का डंडा, घटना में प्रयुक्त एक बुलेट गाड़ी,

विशेष भूमिकाः- निरी. सतीश तिवारी, निरी. किशोर वामनकर, निरी. सी. के. सिरामें, उ.नि.राहुल ककोड़िया, उ.नि. देवेन्द्र उइके, उ.नि. जयशंकर उइके, उ.नि. अशोक बघेल, स.उ.नि. जयदीप सेंगर, स.उ.नि. दिनेश रघुवंशी, सउनि. संतोष बेन, स.उ.नि., रामअवतार डहेरिया, प्र.आर. मुकेश विश्वकर्मा, मनोज पाल, नवीन तिवारी, चंद्रप्रकाश अड़में, विशाल भांगरे, तिलक धुर्वे, आर. नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, शिवम बघेल, सिध्दार्थ दुबे, अरविंद मण्डराह, अजेन्द्र पाल, हेमराज बघेले, अनिल सोमकुंवर, चीता मोबाईल स्टाफ, अजय धुर्वे, अजय मिश्रा, सुधीर डेहरिया, प्रदीप चौधरी, इरफान खान एवं रक्षित केन्द्र सिवनी, थाना डुण्डा सिवनी तथा थाना लखनवाड़ा के पुलिस बल की विशेष भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *