सिवनी। प्राइवेट पैथोलाजी लैब की दर निर्धारित की गई है। तहसील सिवनी में संचालित प्राइवेट पैथोलाजी लैब की जिला प्रशासन द्वारा सर्वसम्मति से कोविड टेस्ट करने की दर निर्धारित की गई है जो निम्नानुसार है :- आरटीडीपीआर टेस्ट दर-700/-, घर जाकर सेम्पल लेने की दर-200/- रेपिडएटीजन टेस्ट आरएटी की दर-250/- उक्त पैथोलोजी लैब उक्त दर से अधिक राशि वसूल करेंगे तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
दवाइयों की होम डिलीवरी हेतु टेली मेडिसिन सुविधा प्रारंभ – कोविड-19 के नियंत्रण संबंधी व्यवस्थाओं अंतर्गत लाकडाउन एवं अन्य विशेष परिस्थितियों में जिले के नागरिकों को घर बैठे प्रारंभिक उपचार तथा चिकित्सालय से, मेडीकल स्टोर्स से सशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराये जाने हेतु टेलिमेडिसिन सेंटर जिला वेक्सीन स्टोर जिला चिकित्सालय, सामाजिक न्याय विभाग के सामने सिवनी में बनाया गया है। टेलिमेडिसिंन सेंटर मोबाईल नंबर – 9424558323 पर संपर्क स्थापित कर प्रिसकिपसन अनुसार सशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायी जाएगी।
एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हेतु उप संचालक कृषि समन्वयक नियुक्त- कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिले में कोविड-19 के उपचार हेतु जिले के शासकीय चिकित्सालयों /प्रायवेट चिकित्सालयों एवं शासकीय एम्बुलेंस/प्रायवेट एम्बुलेंस में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु श्री मोरिश नाथ, उप संचालक कृषि सिवनी (मोबाइल नंबर 09754813496) को समन्वयक नियुक्त किया है ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।