सिवनी स्वास्थ्य

ऑनलाइन माध्यम से एसडीएम जारी करेंगे अनुमतियां

सिवनी। कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार कंडिका 5 एवं 13 के सम्बंध में अनुमतियां सम्बंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा जारी की जाएगी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने व कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर का प्रचार प्रसार करते हुए कंट्रोल रूम को 24×7 संचालित करने के निर्देश दिए हैं । विवाह हेतु निर्धारित संख्या 50 (पंडित, नाई सहित दोनों पक्ष मिलाकर) कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त पर ही जारी की जायेगी। राशन किराना सामग्री विक्रेता को होम डिलेवरी की अनुमति क्षेत्रवार प्रतिष्ठान अनुसार दी जाएगी ताकि सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठान खुल सके व होम डिलेवरी बॉय को अपने निकटतम स्थान पर ही डिलेवरी के लिए जाना पड़े । होम डिलेवरी करने हेतु इच्छित राशन किराना सामग्री थोक एवं फुटकर संस्था / प्रतिष्ठान अपने-अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी की निम्न लिखित ई-मेल आई.डी. पर आवेदन कर सकेगें – अनुविभागीय दण्डाधिकारी, सिवनी sdmseoni@gmail.com, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बरघाट sdmbarghat@gmail.com अनुविभागीय दण्डाधिकारी, केवलारी sdmkeolari@gmail.com, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, लखनादौन sdmlakhnadon@gmail.com, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, घंसौर <sdmghansor@gmail.com>, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कुरई <sdmseonici@gmail.com सभी अनुमतियां ऑनलाइन ई-मेल के माध्यम से ही जारी की जावेगी, किसी भी परिस्थिति में कार्यालय स्टॉफ को छोड़कर शेष कोई भी व्यक्ति कार्यालय में उपस्थित नहीं होगें। 

होम डिलीवरी एवं शादी विवाह आदि की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें – कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए 12 अप्रैल प्रातः 6.00 बजे से 22 अप्रैल की प्रातः 6.00 जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिवनी अनुभाग के लिए अंतिम संस्कार के कार्यक्रम निर्धारित संख्या 20 तथा विवाह कार्यक्रम हेतु निर्धारित संख्या 50 की सर्शत की अनुमति अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सिवनी द्वारा जारी की जावेगी। किन्तु शादी/विवाह कार्यक्रम तहसील सिवनी के अंदर होने पर ही अनुमति प्रदान की जावेगी। राशन/किराना सामग्री घर पहुंच सेवा के माध्यम से पहुंचाई जावेगी । होम डिलेवरी हेतु संस्था/ प्रतिष्ठान निम्न मेल आई डी में ईमेल कर सकता है तथा अनुमति ईमेल के माध्यम से ही प्रदान की जावेगी । दुकानदार दो डिलेवरी बाय को होम डिलेवरी हेतु नियुक्त कर सकता है डिलेवरी बाय के स्वास्थ्य के सम्बंध में दुकानदार जबाबदार होगा। एस.डी.एम. कार्यालय की ईमेल आईडी – sdmseoni@gmail.com व्हाट्सएप नंबर नं0 9993378714, 9993092829  

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *