सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर दूर विकासखण्ड घंसौर के ग्राम पंचायत झिंझरई निवासी समाजसेवी नारायण सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के साथ भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है की मध्यप्रदेश में मेरा गृह जिला सिवनी है और इंजेक्शन रेमड़ेसिविर कोरोना की संजीवनी कहा जाता है और ऑक्सीजन की कमी से मरीज की जान जोखिम में पड़ जाती है। वही कई मरीजो की पहुच से दूर है। ब्लेक में 15 से 30 हजार तक बिकने की खबर है। आखिर क्यों? इसकी कालाबाजारी रोका जावे। वही AIMS OR WHO के डायरेक्टर पहले ही आगाह किया था कि कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल में पीक में रहेगी या बढ़ सकती है। फिर विभाग में ऑक्सीजन और उक्त इंजेक्शन का शार्ट कैसे हो सकता है या कालाबाजारी क्यों हो रही है, या उत्पादन कम। पर जब पहले ही चेतावनी मिल रही थी की कोरोना बढ सकता है तो कम्पनी द्वारा इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाया क्यों नही किया गया। वही हमारे देश में N19 मास्क,पीपी किट, सेनेटाइजर नही बनता था आज सभी उपलब्ध है। फिर इंजेक्शन जो कोरोना की संजीवनी माना इसका उत्पादन कम क्यों? आखिर कहि न कही कालाबाजारी है। इन सब की समीक्षा कर उत्पादन बढ़ा कर प्रयेक DH, PSC, CSC, तक आसानी से इंजेक्शन रेमड़ेसिविर और ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर कोरोना महामारी से पीड़ितों की जान बचाये और बीमारी फैलने से रोके और गरीब आदिवासी पिछडो को लुटने से बचाये।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।