Breaking
15 Jan 2026, Thu

गांजा की तस्करी : दो तस्कर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में, चार किलो से अधिक गांजा हुआ जप्त

सिवनी। जिले में चल अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता सख्त है। ए.एस.पी  गुरूदत्त शर्मा एवं सी.एस.पी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा दो आरोपियों से 04 किलो 70 ग्राम गांजा पकडने में सफलता प्राप्त की।

दिनांक 23/02/25 की रात्रि में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी की लूघरवाडा शमशान घाट के बाजू में दो व्यक्ति के पास काफी मात्रा में अवैध रुप से गांजा रखे होने की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना की गई। टीम के द्वारा बीझावाडा रोड पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकडा गया जिनके पास से एक लाल रंग के बैग में से 04 किलो 70 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ रखने के सबंध में कोई वैद्य दस्तावेज लायसेंस न होने से आरोपियो के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो से अन्य श्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं इनके पूर्व आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी :- संतोष यादव पिता सुक्कन यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम मढी थाना आदेगांव। टीकाराम नेमा पिता झाडूलाल नेमा उम्र 34 साल निवासी ग्राम डांगावानी थाना आदेगांव ।

जप्ती :- 01.04 किलो 70 ग्राम कीमती करीबन 40,000/- रूपये।, मोबाईल फोन कीमती करीबन 20,000/- रूपये।, नगदी 1320 रूपये ।

सराहनीय कार्य :– थाना प्रभारी कोतवाली  सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, सउनि रामअवतार डहेरिया, प्रधान आरक्षक विशाल भांगरे, आरक्षक नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, अभिषेक डहेरिया, प्रतीक बघेल, सौरभ ठाकुर ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *