सिवनी। जिला से 154 किलोमीटर सुदूर विकासखंड घंसौर के आदिवासी ग्राम पंचायत झिंझरई निवासी समाजसेवी नारायण सिंह पटेल ने वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए व कोरोना से बचाव, फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी को पत्र लिखकर मांग की है की जिले में कोरोना संकट है और ऐसे में 12 अप्रैल को मेला लगाकर परीक्षा समाग्री बाटना सीधे बीमारी को फैलाना हो सकता है। इसलिये परीक्षा सामग्री वितरण स्थगित किया जावे या प्रत्येक विकासखण्ड में परीक्षा समाग्री भेजकर वितरण करे। जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। जैसा की आपके निर्देश पर प्राचार्य स्वविवेक से परीक्षा लेगे वैसे ही छात्रों की जीवन रक्षा के लिए 12 अप्रैल को वितरण स्थगित करते हुए आगामी दिनाक को प्रत्येक विकासखंड में सामग्री पहुँचाकर वितरण करने की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।