सिवनी। कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए 12 अप्रैल प्रातः 6.00 बजे से 22 अप्रैल की प्रातः 6.00 जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिवनी अनुभाग के लिए अंतिम संस्कार के कार्यक्रम निर्धारित संख्या 20 तथा विवाह कार्यक्रम हेतु निर्धारित संख्या 50 की सर्शत की अनुमति अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सिवनी द्वारा जारी की जावेगी। किन्तु शादी/विवाह कार्यक्रम तहसील सिवनी के अंदर होने पर ही अनुमति प्रदान की जावेगी।
राशन/किराना सामग्री घर पहुंच सेवा के माध्यम से पहुंचाई जावेगी । होम डिलेवरी हेतु संस्था/ प्रतिष्ठान निम्न मेल आई डी में ईमेल कर सकता है तथा अनुमति ईमेल के माध्यम से ही प्रदान की जावेगी । दुकानदार दो डिलेवरी बाय को होम डिलेवरी हेतु नियुक्त कर सकता है डिलेवरी बाय के स्वास्थ्य के सम्बंध में दुकानदार जबाबदार होगा।एस.डी.एम. कार्यालय की ईमेल आईडी – sdmseoni@gmail.com व्हाट्सएप नंबर नं0 9993378714, 9993092829
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।