क्राइम सिवनी

पिकअप व लकड़ी छोड़कर भागे आरोपी धराये

सिवनी। वन परिक्षेत्र रूखड़ के अंतर्गत बादलपार परिक्षेत्र के सिल्लौर बीट के कक्ष क्रमांक 43 पीएल खेराजी- आमगांव के जंगल में गश्ती के दौरान रात्रि 4:30 बजे 29 नवंबर को पिकअप में भरे 11 नग सागोन के लट्ठे का परिवहन करते वन विभाग एवं वन सुरक्षा समिति के टीम ने घेराबंदी कर दबोचा गया था लेकिन पिकअप क्रमांक एमपी 20 जी ए 3658 छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे तत्पश्चात विभाग ने मौका से वाहन एवं लकड़ी की जब्ती कर कब्जे में लेकर वन अधिनियम 1927 की धारा 26 क मध्यप्रदेश व्यापार अधिनियम की धारा 1969 की धारा 5 , 16, 17 कॉस्ट चिरॉन अधिनियम 1984 की धारा 4 क लोक संपदा हानी निवारण अधिनियम 3क के तहत कार्रवाई की गई थी।

फरार आरोपी को पकड़ कर भेजा न्यायिक प्रक्रिया हेतु कोर्ट – वन विभाग की टीम ने दबिश देकर मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी शरीफदास उर्फ दूधवाला चंद्रवंशी उम्र 40 वर्ष आमगांव निवासी थाना कुरई, भगवान बंजारा ग्राम खेराजी 30 वर्ष, सुनील पवार ग्राम जुमराटोला दरासी खुर्द 25 वर्ष व दिनेश रजक ग्राम बिहिरिया 35 वर्ष यह सभी कुरई थाना क्षेत्र निवासी निवासी को वन अमला ने धर दबोचा।
बादलपार वन परीक्षेत्र डिप्टी रेंजर आरके निर्मलकर, युधिष्ठिर तिवारी बीट गार्ड सिल्लोर , सुमित उइके बीट गार्ड बादलपार ,अरविंद मंगरे बीट गार्ड ग्वारी के द्वारा आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक प्रक्रिया हेतु न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *