देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

ब्रम्हलीन श्री कैवल्यानंद जी महाराजश्री जी के वृत चित्र पर चढ़ाया फूल

सिवनी। किसान संघर्ष समिति के जिला कार्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डा राजकुमार सनोड़िया एवं समिति के साथियों के द्वारा शहीद राजेश राय की स्मृति में किये गये विविध कार्यक्रम।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम ब्रम्हलीन श्री कैवल्यानंद जी महाराज श्री जी के वृत चित्र पर फूल माला एवं शाल, मिस्ठान धूप दीप प्रज्जवलित करते हुय बीर शहीद राजेश राय,जिले के बीर शहीद जवानों ,पुलावामा में हुए बीर बांकुरों एवं वर्तमान कुंभ मेले में जो घटना हुई जिसमें अनेक परिवार के लोग माँ गंगा क्षेत्र में काल कलवित हुए उन सभी को मुख्य अतिथिगणों एवं उपस्थित जनों ने याद किया। एवं पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मां राजराजेश्वरी मंदिर के प्रभारी श्री धरमबीर अजित तिवारी ने की मुख्य अतिथिगणों में  रमेश मासाब कुर्मी समाज के अध्यक्ष,किसान नेता श्री ददुआ पटेल ,श्री भरत बाबू अध्यात्मिक उत्थान मंडल के अध्यक्ष ,किसान नेता श्री नेमी पटेल आदि की उपस्थिति में बच्चों के द्वारा नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया एवं संगीत प्रेमियों ने संगीत की प्रस्तुति दी।

इसके उपरान्त उत्कृष्ठ बच्चों को सम्मान पत्र एवं पारितोषिक भेट किया गया।यू ट्यूवर् सोशल वर्करों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनों का समिति के कार्यकारी अध्यक्ष तीरथ प्रसाद सनोड़िया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।उक्त कार्यक्रम में सर्व श्री श्याम कुमार नामदेव, ओमप्रकाश,राजेंद्र वनराज, योगेंद्र सनौड़िया, बिरसा पटेल,मुरली मनोहर,रामसिंग, प्रेमानायन,मदन जंघेला,विनायक सोनी,चमारु लाल सेन,महेश पटेल,अंकित सनोड़िया,शिव कुमार सनोड़िया, संतोष सिरसाम, सुरेश कुमार,राजाराम,बलराम,धनराज सनोडिया, दीपक,जितेश राजपूत, शुभम बंदेवार,शैलेन्द्र गेड़ाम ,भूपेंद्र उइके राजा,प्राध्यूम कुमार ,सहित अनेक ग्रामीण जनों की उपस्थिति सराहनीय रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *