सिवनी स्वास्थ्य

पैक शवों को शान्ति वाहन में देख दहशत में बारापत्थर क्षेत्रवासी, अंतिम संस्कार अन्यंत्र करने मांग

सिवनी। नगर के 12 पत्थर क्षेत्र शास्त्री वार्ड स्थित मोक्षधाम में गुरुवार से कोरोना वायरस से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गुरुवार को जब एसपी बंगला सांसद ढालसिंह बिसेन के आवास के सामने से होते हुए अपरवेनगंगा कॉलोनी के गेट के सामने से डालडा फैक्ट्री के समीप स्थित मोक्षधाम में एक के बाद एक शांति वाहन में एक-एक शवों को ले जाते देख क्षेत्रवासी खासे चिंतित नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार को दोपहर तक जब इस मार्ग से होते हुए तीन अलग-अलग बार शव वाहन मोक्षधाम पहुंचे तो लोग और भी ज्यादा परेशान हो गए। क्षेत्र निवासियों में अल्केश रजक, युवराज सिंह रहांगडाले, चंचलेश साहू, मनोज गौतम, रूपेश गहलोत आदि ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि कोविड-19 के शवों को अन्य वैकल्पिक स्थान पर दाह संस्कार किए जाने की व्यवस्था शीघ्र बनाई जाए।

जिससे बारापत्थर क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों में भय का वातावरण समाप्त हो जाए। क्षेत्रवासियों ने लिखित ज्ञापन में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मृतकों का दाह संस्कार बाबरिया रोड स्थित मोक्षधाम में करने का निर्णय लिया गया है। इस सूचना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि आदेश के बाद से लेकर अभी तक अनेक शवों का दाह संस्कार किया गया है। यह पूर्णता आबादी वाला क्षेत्र है। यहां शास्त्री वार्ड और अकबर वार्ड का काफी बड़ा क्षेत्र आता है। मोक्षधाम से मात्र 50 मीटर दूर में लोग निवास करते हैं, जो भयभीत हो गए हैं जिसके चलते बाहुबली चौक से महाराजा लॉन तक पूरे क्षेत्र के लोगों में भय आक्रोश व्याप्त है।

https://www.youtube.com/watch?v=EkruSMFdX24

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *