सिवनी। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के निर्देशानुसार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी के सभागार में आज एक दिवसीय रेड क्रॉस समिति द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में सिवनी बरघाट एवं केवलारी विकासखंड के लगभग 95 विद्यालय से 2 छात्र छात्राएं तथा प्रत्येक विद्यालय से एक-एक काउंसलर इस कार्यशाला में उपस्थित हुए।
इस कार्यशाला का शुभारंभ सर्वप्रथम ध्वज फहराकर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी अजय अवसरे, स्काउट प्रभारी विजय शुक्ला, जिला संगठन प्रदीप हनुमत, अनंत मिश्रा, मुरलीधर गौतम, देवेंद्र ठाकुर, श्रीमती मीना चंदेल, श्रीमती आशा अरमोती, श्रीमती मुक्ता जैन एवं अन्य काउंसलरों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के सभागार में विद्यालय में आयोजित की जाने वाली रेडक्रॉस समिति के कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से सहायक संचालक आरपी पाटिल द्वारा भी रेड क्रॉस का महत्व तथा इसकी कार्य विधि पर अपनी बात कही गई। इस कार्यशाला में रेडक्रॉस के सिद्धांतों की जानकारी की संपूर्ण जानकारी विभिन्न काउंसलरों के द्वारा प्रदान की गई।
सर्वप्रथम प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षार्थियों का पंजीयन रामनाथ काटरे द्वारा किया गया। इसके पश्चात जिला चिकित्सालय से हमारे बीच नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा पटेल मेल नर्सिंग ऑफीसर्स नितिन गड़पाल एवं रोहित, अशोक गोवंशी काउंसलर श्रीमती मीना यादव श्रीमती फौजिया अंजुम काउंसलर एचआईवी एवं एड्स श्रीमती वर्षा झरिया आयुष विभाग द्वारा रेड क्रॉस के बच्चों को संपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।
इसी अवसर पर कुष्ठ रोग की जानकारी आर एस चंद्रवंशी द्वारा प्रदान की गई। इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को स्वयं तथा विद्यालय के छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक जागरुक करना था तथा रेड क्रॉस दाल का गठन कर विद्यालय में रेड क्रॉस गतिविधि को गति प्रदान करना था।
इस कार्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात काउंसलर श्रीमती आशा आर मोती श्रीमती मीना चंदेल एवं श्रीमती मुक्ता जैन द्वारा प्रार्थना एवं सर्व धर्म प्रार्थना प्रस्तुत की गई। इस शिविर में प्राकृति परीक्षण विषय पर एक ऐप के माध्यम से सभी शिक्षक एवं छात्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया एवं एप के माध्यम से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। यह कार्यशाला तीन दिवसीय आयोजित की जानी थी किंतु परीक्षा के अवसर को ध्यान रखते हुए इस कार्यशाला को एक दिवस में ही पूर्ण कर छात्र-छात्राओं को रेड क्रॉस की संपूर्ण जानकारियां एवं इसके संचालन की जानकारियां प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भोजन व्यवस्था एवं चाय की व्यवस्था कार्यालय लिपिक अनुराग तिवारी, शैलेंद्र साहू एवं चतुथे कर्मचारियों द्वारा पूर्ण कराई गई। कार्यक्रम का संचालन अनंत मिश्रा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी अजय अवसरे द्वारा प्रदान किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी शिव सिंह कुमरे द्वारा किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।