क्राइम देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

ट्राइबल में अटैचमेंट को लेकर साठगांठ पर विधायक मुनमुन ने विधानसभा में उठाया मामला

सिवनी/कुरई। ट्राइबल विभाग में अटैचमेंट को लेकर जमकर साथ गांठ किया जा रहा है। इस मामले में पूर्व में भी आरोप लगाए जा चुके हैं। वही विकासखंड कुरई अंतर्गत ड्राइवर शिक्षकों के अटैचमेंट के नाम पर जमके राशि वसूली गई जिसका मामला हाल ही में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने विधानसभा में इस पर प्रश्न उठाते हुए जांच की मांग की है।

कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य सिवनी द्वारा आदेश क्रमांक5725/शिक्षा/स्था दिनांक 05/12/2024 को श्रीमती तेजेश्वरी ठाकुर जो की अतिशेष होने के कारण शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पीपरवानी से शास. प्राथमिक शाला दुर्गापुर में पदस्थ किया गया था। उन्हें लगभग एक माह बाद शास. प्राथमिक शाला दुर्गापुर से शास. प्राथमिक शाला चिखली में पूर्व से पदस्थ श्रीमती बिंदुलता डहरवाल के साथ बिना स्थानांतरण नीति के आपसी मेचुअल किया गया है। जबकि हाल ही में कार्यालय आयुक्त जनजाति कार्य मध्य प्रदेश भोपाल दिनांक 10 /12 /2024 आदेश क्रमांक/स्था.4/टी (27)/2024/23422मध्यप्रदेश शासन द्वारा संलग्नीकरण समाप्त करने का आदेश किया गया है। जिसकी जानकारी 16/12/2024 तक जिले एवं संभाग आयुक्त से मांगी गई है। जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि संभाग जिला स्तर पर कर्मचारियों अधिकारियों शिक्षक समर का संलग्न कारण नहीं किया जाए इसी प्रकार प्रतिबंध अवधि में बिना सक्षम अनुमोदन के स्थानांतरण नहीं किए जाएं परंतु इसके बावजूद भी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य सिवनी द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं एवं मनमानी तरीके से शिक्षकों को सुविधा के अनुसार अटैच किया जा रहा है।

निरिक्षण के दौरान सापापार मिडिल स्कूल में मिला था ताला

योगेश सूर्यवंशी बादलपार। कुरई बिकास खंड के बादलपार संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले मिडिल स्कूल सापा पार में सीईओ व बीडीओ कुरई ने लगभग 3: 30 औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि माध्यमिक शाला सापापार के मिडिल स्कूल में ताला लगा पाया गया। इस शाला में 4 शिक्षक पदस्थ हैं एवं सपापार में एक प्राइमरी स्कूल में 61 विद्यार्थी अध्यनरत हे जिसके शिक्षण कार्य हेतु 5 शिक्षक पदस्थ किया गया हैं। सुमित लाल कुमरे, अब्दुल शमीम खान, रूपलाल भलावी, श्रीमती पाला पवार, श्रीमति रेखा चौहान को इसी माह दो शिक्षक अटैचमेंट किया गया। जो शासन के निर्देश के विपरीत है देखना अब यह है कि बीडीओ एवं प्रभारी सीईओ मिडिल स्कूल के नदारत शिक्षकों पर क्या कार्यवाही होती है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *