सिवनी। नगर के बड़े मिशन स्कूल काम्प्लेक्स में संचालित एक सीमेंट की दुकान से आबकारी अमले ने बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। दुकान संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।गुरूवार की रात गश्त दौरान आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि मिशन स्कूल कंपाउंड में स्थित मिशन काम्प्लेक्स में प्रमोद इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित सीमेंट की दुकान में अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब का विक्रय किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर तत्काल प्रमोद इंटरप्राइजेज नामक सीमेंट की दुकान में छापा मार कर तलाशी ली गई। तलाशी में दुकान के संचालक प्रमोद नेमा के कब्जे से देशी व विदेशी शराब बरामद हुई है। इसमें रायल स्टैग विस्की पांच बोतल, आफिसर्स च्वाइस विस्की की पांच बोतल, सिग्नेचर विस्की की चार बोतल, मैकडावेल रम की छह बोतल, 17 पाव देशी प्लेन शराब बरामद कर जब्त की गई। आरोपित प्रमोद नेमा (63) के विरुद्ध आबकारी शहर वृत्त के अंतर्गत मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
मौके पर शराब के विभिन्न ब्रांड व लेबल की अनेक बोतलें और खाली गिलास भी बरामद हुए हैं जिसे भी आबकारी स्टाफ ने जब्त किया। ऐसा अनुमान है कि आरोपित अपनी सीमेंट दुकान से शराब बेचने के अलावा शराब पिलाने का काम भी करता रहा है। छापामार कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल, खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, आनंद मरावी, सेवक राम भलावी, मुकेश अहिरवार व अर्चना इनवाती सिम्म्लित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।