सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में मनोरी निवासी 65 वर्षीय सोनाबाई पति शोभाराम सनोडिया की मृत्यु हो गई बंडोल पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनाबाई सनोडिया पिछले दो-तीन दिनों से सिवनी में अपने बच्चों के पास आई थी जहां वह मंगलवार को वापस अपने गांव लौट रही थी। उनकी बाइक जब गांव बांधी के समीप पहुंची तभी वहां से गुजर रहे एक डंपर में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते सोनाबाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।