क्राइम धर्म मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

कम उम्र में बच्चों की शादी कोई कर रहा है तो उसकी सूचना अपने अधीनस्थ थाने में दें

जागरूकता अभियान “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा”25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक तिलक वार्ड सिवनी

सिवनी। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमिता गुप्ता हसीना खान ,ऊषा कार्यकर्ता गीतांशु नाग पुलिस विभाग से ज्योतिविश्वकर्मा ,अन्नपूर्णा मेवाड़ा शिक्षिका अमृताबेदी उपस्थित थे। शालाओं में जाकर महिलाओं के अधिकारों, हेल्पलाइन और सी बॉक्स पोर्टल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही POSCO ,घरेलू हिंसा अधिनियम और बाल विवाह निषेध वन स्टॉप सेंटर जैसे प्रमुख कानून के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह की झांकी बनाकर सभी को संदेश दिया गया की विवाह निश्चित आयु सीमा पर ही करना चाहिए अगर हमारे आसपास पड़ोस में ऐसा कुछ हो रहा है या कोई ऐसा काम कर रहा है कम उम्र में बच्चों की शादी कर रहा है तो उसकी सूचना अपने अधीनस्थ थाने में दें।

पॉस्को अधिनियम 2012 के अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण के संबंध में भी बच्चों बताया गया कि यदि आपको कोई शरीर की गलत जगह पर स्पर्श करता है और आपको असुरक्षित और गंदा महसूस होता है तो आप इसका विरोध करें ऐसा करने वाला आपकी जान पहचान वाला और आपका रिश्तेदार टीचर पड़ोसी कोई भी हो सकता है ऐसा भी हो सकता है कि वह आपको लालच देकर या डरा धमकाकर ऐसा कर रहा हो यदि ऐसा है तो तुरंत इसका विरोध करें।

अपने किसी बड़े को बताएं शोर मचाकर हल्ला करें अपने माता-पिता को इसकी सूचना दें और चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर शिकायत करें। सी बॉक्स पोर्टल के बारे में भी बताया गया। SHe-बॉक्स ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली। कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का सामना करने वाली कोई भी महिला इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। ‘SHe-Box’ में शिकायत दर्ज होने के बाद, इसे सीधे संबंधित प्राधिकारी को भेजा जाएगा, जिसके पास मामले में कार्रवाई करने का अधिकार क्षेत्र होगा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *