सिवनी। तहसील केवलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा पलारी में कोविड-19 का पालन करते हुए छह दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरापलारी क्रिकेट ग्राउंड में नगर के वरिष्ठ रवि पटेल एवं दुर्गेश पटेल के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बाहर से आए अनेकों खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइनल तक जाने वाली टीम (मेरा रोशन 11) एवं (राकेश 11 चंदनवाड़ा) रही। इन दोनों ही टीमों ने आखिरी मुकाबले तक खेल का अच्छा प्रदर्शन किया। समिति के सदस्य प्रभात पटेल, ललित पाल, अमित ठाकुर ने बताया कि पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम (राकेश 11 चंदनवाड़ा) को पहला पुरस्कार स्वरूप 25000 रुपए एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस टीम के कप्तान शिवम ठाकुर एवं उप कप्तान प्रभात ठाकुर ने अपनी टीम का उत्साह वर्धन किया एवं दूसरे नंबर में (मेरा रोशन 11) रही इन्हें 15000 एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया एवं टीम के कप्तान ललित पाल एवं उप कप्तान अमित ठाकुर ने भी उत्साह के साथ (राकेश 11 चंदनवाड़ा ) पर हर्ष व्यक्त किया। आयोजक समिति रवि पटेल, दुर्गेश पटेल, प्रीतम पाल, राजाराम, अमित, ललित पाल, सतीश मसकोले एवं अनेकों सदस्य ने आयोजन को सफल बनाया। इस आयोजन में मुख्य अतिथिगणों में रंजना शशिकांत ठाकुर (जनपद अध्यक्ष ) उषा दयाल पटेल (जिला पंचायत सदस्य) कृष्ण कुमार ठाकुर (मंडल अध्यक्ष भाजपा ) रणजीत सिंह ठाकुर (खैरा पंचायत सरपंच) सतीश साहू (प्राचार्य) नारायण साहू युवराज सिंह उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।