सिवनी। सिवनी के एनसीसी कैडेट्स के लिए 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमन के निर्देशन में सोमवार को अग्निवीर मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। आयोजन पुलिस ग्राउंड सिवनी में किया गया। लिखित परीक्षा, मेडिकल व ग्राउंड के लिए मॉक टेस्ट आयोजित हुआ।
पी जी कॉलेज सिवनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक ने बताया कि बटालियन के कमान अधिकारी व ट्रेनिंग स्टॉफ के लगातार मार्गदर्शन से जिले के युवा अग्निवीर परीक्षा के तीनों चरणों ग्राउंड, मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को पूरा करने में सफल हुए है। जिनकी प्रावीण्य सूची दिसम्बर में जारी की जाएगी। आने वाले सत्र के लिए बटालियन के ट्रेनिंग स्टॉफ द्वारा अभी से केडेट्स को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिससे केडेट्स सेना में कैरियर बना सके। जानकारी के अभाव में युवा योग्य होते हुए भी छोटी छोटी गलतियों के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाते है। चूंकि बटालियन का ट्रेनिंग स्टॉफ सेना के प्रशिक्षित व अनुभवी जवान होते है, वे कैडेट्स को सही दिशा व मार्गदर्शन प्रदान करते है। आज बटालियन से सूबेदार डी एस चौहान, हवलदार सुभाष सिंह, हवालदार कोश बहादुर थापा, हवालदार कृष्णा थापा ने उपस्थित होकर कैडेट्स को मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में 35 बॉयज व 15 गर्ल्स केडेट्स उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उक्त आयोजित शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय, मिशन स्कूल सिवनी मॉडर्न स्कूल सिवनी के एनसीसी अधिकारी अनिल सिंह राजपूत, लक्ष्मण पटले, मधुर पयासी व मनोज यादव उपस्थित रहे।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।