सिवनी जिले के खिलाड़ियों को 8 गोल्ड 2 सिल्वर 3 कास्य पदक मिले

जबलपुर में हुआ राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स का आयोजन


बड़ों को देखकर छोटे सीखते खेल, 90 वर्ष के खिलाड़ियों को मैदान में दौड़ते देख बढ़ता है सभी का हौसला : संजय शर्मा

सिवनी। 10वीं स्व. डॉ. एलिक पैट्रिक जॉर्ज मेमोरियल मध्यप्रदेश अंतर जिला मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियशिप 2024, जबलपुर कॉर्पोरेशन एरिया मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को इंजीनियरिंग कॉलेज स्टेडियम जबलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सिवनी जिले के खिलाड़ियों ने परचम लहराया।

सिवनी जिले से देवेंद्र ठाकुर 100 मीटर 200 मीटर 400 मी गोल्ड एवं सिल्वर मैडल, संतोष दुबे 200 मीटर दौड़ में ब्रांज  मेडल, महेश सिसोदिया 5 किलोमीटर दौड़ शॉट पुट और 1500 मीटर में गोल्ड मेडल, व नूतन लाल ने शार्टपुट डिस्कस जैवलिंन थ्रो में गोल्ड मेडल, शैलेंद्र सिकरवार 100 और 400 मीटर में सिल्वर और ब्रांज, प्रदीप वर्मा 200 मीटर ब्रांज मेडल एवं शॉट पुट संजय सोनी शॉट पुट और हैमर थ्रो अनिल भलावी शॉट पुट डिस्कस थ्रो गोल्ड एवं ब्रांज मेडल, संजय शर्मा 200 मीटर और डिस्कस थ्रो में शामिल हुए।

एथलेटिकस् सचिव संजय शर्मा ने बताया कि सभी उम्र के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल संगठन हमेशा प्रयास करता है।

90 वर्ष के बुजुर्ग खिलाड़ी शरदचंद्र पालन काका निवासी नेपियर टॉउन जबलपुर को जब लोगो ने खेल मैदान में बिना किसी सहारे के देखा तो वहां पहुंचे सभी आयु वर्ग के सभी खिलाड़ी प्रसन्न हो उनके साथ सेल्फी ली और सभी ऊर्जावान हुए। 90 वर्ष के ऊर्जावान खिलाड़ी शरदचंद ने 100 मीटर दौड़ और गोला फेक में हिस्सा लिया और मेडल जीता।

समस्त खिलाड़ियों के उपलब्धि में मास्टर एथलेटिक्स के अध्यक्ष जनक तिवारी जिला प्रशिक्षण के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील अग्रवाल सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

90 वर्ष के बुजुर्ग खिलाड़ी शरदचंद्र पालन काका निवासी नेपियर टॉउन जबलपुर के साथ अन्य खिलाड़ी
90 वर्ष के बुजुर्ग खिलाड़ी शरदचंद्र पालन काका निवासी नेपियर टॉउन जबलपुर

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *