सिवनी। कोरोनावायरस जिले में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है, वही कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करते हुए लोग जिला अस्पताल में नजर आ रहे हैं। जिला अस्पताल में शारीरिक दूरी का पालन नहीं कराए जाने की घोर लापरवाही मंगलवार को देखने में आई।

मंगलवार को जिला अस्पताल के सीटी स्कैन काउंटर में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। मरीज और उनके परिजनों ने मास्को तो लगाया था लेकिन काउंटर के पास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एक दूसरे के काफी नजदीक व सटकर खड़े नजर आए। इस मामले में यहां पहुंचे लोगों में राकेश रजक, सुनील, राहुल आदि ने बताया कि सीटी स्कैन में 24 घंटे सेवा उपलब्ध है, ऐसा सिर्फ बोर्ड में लिखा नजर आ रहा है। लेकिन यहां सुबह 11:00 बजे काउंटर खुलता है और शाम 4:00 बजे बंद हो जाता है। काउंटर में भी एक ही कर्मचारी है। एक-दो कर्मी के भरोसे सीटी स्कैन का कार्य बुरी तरह से लड़खड़ा गया है।
बैठे-बैठे गिर गए मरीज – काफी संख्या में सीटी स्कैन करवाने पहुँचे लोगों में अनेक लोग अपनी बारी आने इंतजार में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोग यहांथक कर जमीन पर बैठ गए और वे बैठे-बैठे जमीन पर गिर गए इसके साथ ही सीटी स्कैन के कार्य में लिखा पढ़ी , पर्ची बनाने आदि कार्य में खिड़की व दरवाजे के पास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बनी रहती है। यहां बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही इन्हें दूर दूर खड़े रहने के लिए भी किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं बनाई गई है। जिसके कारण अक्सर काउंटर में हमेशा भीड़ नजर आती है।
समय बढ़ाने की मांग – सीटी स्कैन कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि यहां तीन कार्य के लिए 2 स्टाफ कर्मी है। जिसके कारण समय बहुत लग रहा है। ऐसे में सीटी स्कैन किए जाने का समय बढ़ाने की मांग भी मरीजों ने स्वास्थ्य अधिकारियों से की है।

इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर वी के नावकर ने बताया कि सीटी स्कैन कक्ष के आसपास भीड़ लग रही है ऐसी स्थिति में आमजनों को ही शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मचारी की वैसे भी कमी है। भारी-भरकम ऑक्सीजन सिलेंडर उठाने रखने के कार्य में भी अधिक आदमी लगते हैं। जिसके कारण बहुत से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी अन्य जगह कार्य करना पड़ रहा है। मरीजों की अधिक संख्या में भीड़ पहुंचने के कारण जिला अस्पताल की एक नर्स भी पॉजिटिव हो गई। ऐसी स्थिति में लोगों को ही शारीरिक दूरी बनाने के लिए जागरूक होना होगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।