सिवनी। कोरोना वायरस से बेफिक्र केवलारी, भोमा कान्हीवाड़ा, साठई, पनवास व सिवनी मुख्यालय के 12 लोग जुआ खेलने बैठे। गांव हिवरा रोड में पुल के पास हार-जीत का दाव लगा रहे लोगों की सूचना जब एक मुखबिर से कोतवाली पुलिस को लगी तो मौके पर पहुँची पुलिस भी वहां का दृश्य देख हतप्रभ रह गई।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में थाना कोतवाली में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग ग्राम हिवरा रोड में पुल के पास ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम हिवरा रोड में पुल के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके से ताश के पत्तों पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उनके पास व फड़ से नगद राशि 1,46,000/. रुपये जप्त किये गये पकड़े गए सभी 12 जुआंडियो के विरुद्ध थाना कोतवाली में 13 जुआं एक्ट भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पकड़े गये जुआरी में- राजेश तिवारी निवासी केवलारी, संजय बघेल निवासी पनवास थाना केवलारी, कृष्ण कुमार प्रजापति निवासी केवलारी, संतोष जंघेला निवासी केवलारी, चंद्रकुमार भांगरे निवासी मठ मंदिर के पास सिवनी, ब्रजेश बघेल निवासी केवलारी, रुपेश यादव निवासी केवलारी, सुनील कुमार अहिरवार केवलारी, सुरेन्द्र लाहोरिया निवासी भैरोगंज सिवनी, अनिल तिवारी निवासी साठई, नन्हू सराठे निवासी भोमा कान्हीवाड़ा, कृष्ण कुमार बघेल निवासी केवलारी शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से की गई जप्त संपत्ति में नगद 1,46,000/- रुपये ( एक लाख छियालिस हजार रुपये) एवं ताश के पत्ते। मोबाईल फोन 12 नग कीमत 1,50,000/- रुपये, मोटर साईकिल 05 नग कीमत 2,50,000/- रुपये, कुल मशरुका :- कुल 5 लाख 46 हजार रुपये।
इस कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरी एम.डी नागोतिया, उनि मुकेश डेहरिया, प्रआर नवीन धुर्वे, आर शिवम बघेल, आर रवि धुर्वे, आर धनराज, आर आत्माराम, आर अमित रघुवंशी, आर सीताराम जावरे, आर दुर्गेश, आर प्रशांत, आर मुकेश, आर आशीष, आर शिवकुमार, आर नितिन, आर डेविड, आर धर्मेन्द्र, आर मोहन, आर अमित कुमार का विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।