Breaking
15 Oct 2025, Wed

बिजली खंभा गिरने से सिंघोड़ी, जैतपुर खुर्द के किसान परेशान

taaaja-samacahr

सिवनी। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल मुंगवानी कला के अंतर्गत ग्राम सिंघोड़ी ग्राम पंचायत जैतपुरखुर्द के किसान बिजली के खंभा गिरने से बिजली की लाइन आज दिनांक तक ठीक नहीं होने से परेशान हैं। किसान बोनी का इंतजार कर रहे हैं।

लगातार विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। परंतु आज दिनांक तक बिजली की लाइन ग्राम के किसानों के खेतों तक दुरुस्त नहीं की गई है। करीब 20 किसान बोनी का इंतजार कर रहे है। इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर, जिलाधिकारी मध्यप्रदेश विद्युत मंडल जिला सिवनी एवं विद्युत मंडल मुंगवानीकला की जूनियर इंजीनियर श्री पावले को एवं सीएम हेल्पलाइन में भी करीब 1 माह से लगातार शिकायतें की गई है। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुंगवानी उप केंद्र के प्रभारी श्री पावले कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों एवं कलेक्टर से अनुरोध है कि ग्राम सिंघोडी की विद्युत लाइन दुरुस्त करने का कष्ट करें ताकि किसान समय पर अपनी रवि की फसल की बोनी कर सके।

निवेदक किसान महेंद्र मिश्रा, यालसिंह सनोडिया एवं अन्य 20 प्रभावित काश्तकार ग्राम सिंगोली ग्राम पंचायत जैतपुर खुर्द जिला सिवनी मध्य प्रदेश।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *