सिवनी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्रराय के निदेशन में तथा श्रीमान दिलीप गुप्ता जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के आदेशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक आयोजित होने वाले न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत दिनांक 08.11.2024 को ग्राम पंचायत मोहगांव कला एवं ग्राम पंचायत सिरौलीपर मैं विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन।
उक्त शिविर के माध्यम से श्री सुनील यादव पैनल लॉयर्स तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन ने विधिक सहायता/सलाह योजना, नेशनल लोक अदालत, मेडिएशन, नालसा एवं सालसा की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीण जनों को प्रदान की गई
।
इसी प्रकार श्री संजय कुमार उइके, सहायक ग्रेड 3 तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन से श्रमिकों के अधिकार, नशा पीड़ितों को विधिक सहायता योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, के संबंध में ग्रामीण जनों को विस्तृत जानकारी दी गई
।
उक्त शिविर के माध्यम से पैरालीगल वॉलिंटियर्स श्री संतोष राय, श्री मनोज रजक ने नालसा एवं सालसा की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
।
उक्त शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के कर्मचारी श्री संजय कुमार उइके, श्री राजेंद्र प्रसाद उइके, श्री सुनील यादव पैनल लॉयर्स, श्री मनोज रजक पैरालीगल वॉलिंटियर्स, श्री संतोष राय पैरा लीगल वॉलिंटियर्स, ग्राम पंचायत सिरौलीपार के सरपंच श्यामवती भलावी, श्री कुमेश बिहिनिया सचिव, ग्राम पंचायत मोहगांव कला की सरपंच श्रीमती हारो बाई मरावी, उपसरपंच श्रीमती हमवती भाई पटेल, सचिन श्री बेनी पटेल एवं दोनों पंचायत मिलाकर लगभग 65 लोग उपस्थित रहे
।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।