प्रोफेसर बनाकर फैलाना चाहते हैं शिक्षा का उजियारा
सिवनी। पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के हिंदी विभाग के विद्यार्थी शुभम यादव ने हिंदी में नेट परीक्षा पास कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित होने के लिए अनिवार्य योग्यता अर्जित की है।
कैटरिंग का छोटा-सा व्यवसाय चलाने वाले पिता रोशनलाल यादल और आंगनबाड़ी सहायिका का कार्य करने वाली माँ सुनीता यादव के बेटे शुभम ने अपने पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा पास की है. शुभम के परिवार में उसके भैया-भाभी भी कैटरिंग व्यवसाय में पिता की मदद करते हैं. शुभम अपने परिवार में इकलौते उच्च शिक्षित व्यक्ति हैं. शुभम का सपना कॉलेज में प्रोफेसर बनाकर शिक्षा का उजाला फैलाना है।
बारहवीं कक्षा के जिला टॉपर रहे हैं शुभम – विद्यार्थी जीवन में हमेशा प्रथम श्रेणी में आने वाले शुभम ने 12वीं कक्षा में पूरे जिले में आर्ट फैकल्टी में 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया था, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया था. शुभम की इच्छा स्कूल जीवन से ही प्राध्यापक बनने की रही है. शुभम ने बताया कि 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षक उनको एक अच्छा अध्यापक बनने के लिए प्रेरित करते थे. शिक्षकों की अनुपस्थिति में वे अपनी ही कक्षा के विद्यार्थियों को रुचि पूर्वक पढ़ाया करते थे।
सिवनी के उत्कृष्ट विद्यालय से 12वीं कक्षा और पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस से बीए और एमए की डिग्री हासिल करने वाले शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बड़े भाई- बहन को दिया है. इसके अलावा, प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे को शुभम अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं. उनकी सफलता में हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सविता मसीह की भी भूमिका रही. प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग और हिंदी विभाग सहित महाविद्यालय परिवार ने शुभम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।