कलशो की निकाली विशेष आकर्षण सुंदर झांकी

सिवनी। मध्य प्रदेश धर्म नगरी सिवनी मे सकल जैन श्र्वेताम्बर समाज के तत्वावधान मे परम पूज्य सरल मना श्री सुभद्रा श्री जी म.सा परम पूज्य नवकार जापेश्वरी शुभंकरा श्री जी म.सा आदि 7 ठाणा के पावन सानिध्य मे दिनांक:- 10 अगस्त 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक 68 दिवसीय णमोकार महामंत्र पाठ का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह के उपलक्ष्य मे दिनांक:- 18 अक्टूबर 2024 को जाप अनुष्ठान से अभिमंत्रित कलशो की विशेष आकर्षण सुंदर झांकी के साथ नगर के विभिन्न मार्गो पर विशाल शोभायात्रा निकाली जिसमे समाज का प्रत्येक वर्ग बड़ी संख्या मे उपस्थित रहा।

शोभायात्रा मे आकर्षण:- रथ पर विराजमान भगवान पार्श्वनाथ जी की अष्टधातु से निर्मित सुंदर प्रतिमा। 2) शासन देवी माता पद्मावती जी की आकर्षण प्रतिमा। 3) नगर के भजन गायको की आकर्षण प्रस्तुति। 4) 11 घुड़सवार, 5) आकर्षण बेंड बाजो की ताल पर शहनाई वाद्य यंत्रो की आकर्षण प्रस्तुति । 6) सिवनी के आज पास के राज्यो व जिले से पधारे भक्त। 7) नाचते झूमते हुये स्थानीय भक्त 8) आदिवासी शैली का नृत्य

शोभायात्रा का मार्ग:- शुक्रवारी जैन मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश चौक से बारा पत्थर से बाहुबली चौक से दलसागर तलाब से नगर पालिका चौक से नेहरू रोड से होकर श्री जैन मंदिर मे शोभायात्रा का समापन हुआ। जैन श्वेतांबर मन्दिर सिवनी के कार्यकारिणी सदस्य श्री मान सुजीत कुमार जी नाहटा जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि यह 68 दिवसीय नवकार जाप का आयोजन वर्ष:- 2024 के पूर्व मे वर्ष:- 1999 में हुआ था अब 25 वर्षो के लम्बे समय अन्तराल के बाद यह आयोजन सुभद्र श्री जी म.सा. व शुभंकरा श्री जी म.सा. के पावन सानिध्य मे आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *