सिवनी। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में शासन की योजना अंतर्गत , छात्राओं को नि: शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सहायक संचालक आर पी पाटिल , सांसद प्रतिनिधि श्रीमती गोमती ठाकुर ,पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
अतिथियों का सम्मान श्रीमती अमिता बांगरे, योगेश उपाध्याय, एल पी चौधरी द्वारा किया गया। पात्र 119 छात्राओं के चेहरे नि: शुल्क साईकिल प्राप्त कर प्रसन्नता से खिले हुए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि साईकिल से प्रतिदिन स्कूल आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें।
शाला के प्रत्येक कार्य में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सेवा निवृत्त व्याख्याता राजीव धगट को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शाला प्राचार्य डॉ श्रीमती आराधना राजपूत , साईकिल वितरण प्रभारी महेन्द्र राहंगडाले व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन एन आर राना द्वारा किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।