मध्य प्रदेश शिक्षा स्वास्थ्य

कमरे में ठसाठस बच्चे, कलेक्टर से दो शिफ्ट में स्कूल लगाने की रखी मांग

सिवनी। संकुल शासकीय तिलक हाई स्कूल सिवनी के अंतर्गत नगर सीमा से लगे बरघाट रोड स्थित शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला पलारी एक परिसर एक साल अंतर्गत यहां विद्यार्थियों की दर्ज संख्या के एवज में काफी कम कमरे है। इसके चलते स्थिति यह है कि यहां स्कूल के लिए जो कार्यालय कमरा बनाया गया था उसे कार्यालय कक्ष में वर्तमान में 6 कक्षाएं लग रही है। विद्यार्थियों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है और न हीं शिक्षकों पर बैठने के लिए। अभिभावकों और ग्रामवासियों ने कलेक्टर संस्कृति जैन व जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि शीघ्र ही यहां दो शिफ्ट में स्कूल लगाई जाए।

ग्राम पंचायत पलारी के सरपंच राम गोपाल डेहरिया व गौरी शंकर ठाकुर, रविंद्र सिंह ठाकुर, राकेश डहेरिया, संतोष डहेरिया, हीरालाल आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है कि स्कूल को 2 शिफ्ट में लगाया जाए। जिससे यहां सुबह की पाली में आने वाले बच्चे और इसके बाद की दूसरी पाली के बच्चे तीन कमरों में सुविधाजनक स्थिति में विद्या अध्ययन कर सकें। वही इस मामले में सरपंच राम गोपाल ने बताया कि स्कूल को दो शिफ्ट में लगाए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। यह प्रस्ताव अगस्त माह में भेज दिया गया था।

शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला पलारी में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक 11 कक्षा संचालित हो रही है जिसमें यहां 138 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। स्कूल में पढ़ाई के लिए दो कमरे हैं और एक ऑफिस कमरा है। जहां कार्यालय कक्ष को भी पढ़ाई के लिए प्रयुक्त किया जा रहा है। इस प्रकार स्कूल में सिर्फ तीन कमरों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक विद्यार्थियों को बिठाया जा रहा है। इसके चलते विद्या अध्ययन कार्य की प्रभावित हो रहा है। वही इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक मनोज पांडे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को यहां की समस्या से अवगत करते हुए पत्राचार किया जा चुका है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *