सिवनी। आज दिनांक 03/10/24 को नवरात्री एवं दशहरा पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एवं आम जनमानस की सुविधा के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसके माध्यम से आम जनता से अपील की गई की शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये ।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा के साथ फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, छोटी मस्जिद चौक, शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, गिरजाकुंड, दुर्गा चौक, ढिमरी मोहल्ला, मठ मंदिर तिराहा, छिन्दवाडा चौक, महावीर मढिया, शंकर मढिया, नगर पालिका चौक से होते हुए थाना कोतवाली में समापन किया गया।
फ्लैग मार्च में सी.एस.पी. श्रीमाति पूजा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर, थाना प्रभारी यातायात विजय बघेल, एस.एफ. बटालियन एवं रक्षित केन्द्र, थाना कोतवाली के करीब 200 पुलिस जवान मय बल्वा ड्रिल के मौजूद रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।