Breaking
8 Dec 2025, Mon

निजी स्कूलों ने नही दी शुल्क में वृध्दि की जानकारी, कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सिवनी। जिले में संचालित सभी प्रकार बोर्ड से संबध्द अशासकीय स्कूलों में ली जा रही शुल्क के संबंध में पूर्व में दो बार ऐसी संस्थाओं को जिनके द्वारा विद्यार्थियों से ली जा रही शुल्क संबंधी जानकारी नहीं देने एवं शुल्क में वृध्दि की जानकारी चाही गई । फिर भी कुछ संस्थाओ के द्वारा रुचि नहीं ली गई ।

अतः अशासकीय विद्यालयों के द्वारा शुल्क की जानकारी नहीं देने के कारण मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) विधेयक 2020 के तहत निम्न विद्यालयों को अंतिम सूचना जारी की जाती है।
ऐसे अशासकी विद्यालय जिनके द्वारा सत्र 2022-23 की तुलना में सत्र 2023-24 में 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृध्दि की गई इन विद्यालयों को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। फिर भी इन संस्थाओं के द्वारा जबाब प्रस्तुत नहीं किये गये उन संस्थाओं को अपना पक्ष रखने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

ऐसे अशासकी विद्यालय जिनके द्वारा सत्र 2023-24 की तुलना में सत्र 2024-25 में 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृध्दि की गई इन विद्यालयों को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। फिर भी इन संस्थाओं के द्वारा जबाब प्रस्तुत नहीं किये गये उन संस्थाओं को अपना पक्ष रखने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

इस दी जा रही सूचना के उपरांत मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) विधेयक 2020 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत समिति के द्वारा एकपक्षीय निर्णय लिया जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

शुल्क की जानकारी नहीं देने वाले स्कूलो की सूची

कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, किड्जी स्कूल सिवनी, एसजीएम गांधी वार्ड जीनियस पब्लिक स्कूल हिनोतिया प्राइवेट। एचएस आशीर्वाद भीम पब्लिक स्कूल ऑफ डिवाइन कैरेक्टर गोपालगंज एसएसएम कलारबांकी लिटिल ट्यूलिप वैली स्कूल हथनापुर अवंतिका पब स्कूल संस्कारधानी श्री साई पीएस-एमएस पुलिस कॉलोनी सिमरिया नागझार एसएसएम छतरपुर श्री नर्बदा विद्या मंदिर लखनवाड़ा प्रा वीटी. एचएसएस समर्थ वीडियो। आदमी। चानवाड़ी सन फ्लावर कॉन्वेंट डोरली छतरपुर महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान प्रा. एचएसएस ज्ञान सागर अनुराग डूंडा सिवनी (पलारी तिगड्डा) पब.एस.सी.एच.ऑफ़ डिवाइन चार। बिल्ड एडेड, एचएसएस मिशन सिवनी सभी पब.एस.सी.एच.बिंझावाड़ा भेजे गए

सत्र 2022-23 की तुलना में सत्र 2023-24 में 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृध्दि करने वाले अशासकीय विद्यालयों सूची

निजी सरस्वती शिशु मंदिर भैरोगंज संस्कार शिला ग्लोबल स्कूल धारनाकलां सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सक्सेस प्ले एकेडमी बोरिकाला रॉयल चिल्ड्रन स्कूल गोरखपुर सरस्वती शिशु मंदिर

सत्र 2023-24 की तुलना में सत्र 2024-25 में 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृध्दि करने वाले अशासकीय विद्यालयों सूची

एसजीएम बारापत्थर सिवनी लक्ष्मीनारायण आदर्श। पीएस/एमएस मनोरी प्राइवेट। एचएसएस विक्रम बरघाट संस्कार शिला ग्लोबल स्कूल धारनाकलां जागृति शिशु मंदिर खुरसरा सरस्वती शिक्षा मंदिर कलारबांकी द बीकन स्कूल सनराइज मॉडल स्कूल उगली डीपीसी रोल मोडल एक्सीलेंस स्कूल दोरली छतपुर विद्याश्री ज्ञानोदय पी.धनोरा

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *