Breaking
15 Jan 2026, Thu

चन्द्रप्रभा नगर समेत कई जगह महिलाओं के गले की चेन खीचने वाले खान युवक गिरफ्तार

सिवनी। थाना डूण्डासिवनी में  2 जुलाई को प्रार्थीया युगल किशोरी पति सिकरचंद तिवारी उम्र 58 साल नि. चन्द्रप्रभा नगर टैगौर वार्ड थाना डूण्डासिवनी की सुबह करीबन 8 बजे अपने घर के सामने झाडू लगा रही थी दो आरोपी काले रंग की पल्सर वाहन से आये प्रार्थीया के गले में पहनी सोने की चैन को छीनकर मो०सा० से भाग गये जिस पर थाना डूण्डासिवनी में अपराध पंजीबद्ध है।

इसी प्रकार  थाना लखनादौनः– में दिनांक 29/07/2024 को प्रार्थी ब्रजेश अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 12 लखनादौन के पिता  रमेश अग्रवाल उम्र करीबन 80 वर्ष का शामं करीबन 6-7 बजे अपने घर के आंगन में कुर्सी पर बैठे थे दो आरोपीगण पल्सर वाहन से आये और गले में पहनी हुई सोने की चैन छीनकर भाग गये जिस पर थाना लखनादौन में अपराध पंजीबद्ध है।

थाना छपारा में दिनांक 08/08/2024 को छपारा अंतर्गत संजय कॉलोनी छपारा के किराने की दूकान में महिला राजकुमारी साहू उम्र 49 वर्ष की शामं करीबन 6-7 बजे बैठी थी दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की पल्सर वाहन से आये और गले से सोने का मंगल सूत्र छीनकर भाग गये जिस पर थाना छपारा में अपराध पंजीबद्ध है।

थाना कोतवाली सिवनी में दिनांक 17.08.2024 को प्रार्थीया. भागवती चौहान शाम करीब 7-8 बजे के मध्य मंदिर से पूजा कर वापस घर आ रही थी दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की पल्सर वाहन से आये और एक पुरानी सोने की चैन छीनकर भाग गये प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सिवनी में अपराध पंजीबद्ध है।

उपरोक्त घटित गंभीर घटनाओं की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी कडी पालन में थाना लखनादौन से गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हुलिए के आधार पर संदेहियों की पतारसी की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 28/09/2024 को मुखबिर से सूचना मिली की कस्बा सरार्फा बाजार चौक लखनादौन में दो व्यक्ति पल्सर मोटर साईकिल से किसी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे है जिसमें एक व्यक्ति ने हेल्मेट लगा रखा है तथा दूसरे ने कैप व मास्क लगा रखा है, सूचना पर तत्काल गठित टीम द्वारा घेराबंदी की गई दो संदेही पुलिस की घेराबंदी कर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर भारी मशक्कत से पुलिस व जन सहयोग से पकडा गया जिनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम सैफ अली उर्फ सैफ पिता खान अली उम्र 26 साल निवासी इतवारा बाजार टावर मोहल्ला पिपरिया नर्मदापुरम (होशंगाबाद) एवं आदिल खान पिता साबिर खान उम्र 23 साल निवासी टॉवर मोहल्ला लोहिंगा वार्ड नर्मदापुरम (होशंगाबाद) का बताये जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दिनांक 29/07/2024 को लखनादौन में सोने की चैन, दिनांक 08/08/2024 को छपारा से मंगलसूत्र, थाना कोतवाली सिवनी से दिनांक 17.08.2024 को सोन की चैन एवं थाना डूण्डासिवनी क्षेत्र से दिनांक 02.07.2024 को सोने की चैन छीन कर भागना स्वीकार किये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के संबंध में पूछने पर मोटर साईकिल भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र से चोरी किया गया है।

जिस संबध में थाना पिपलानी भोपाल में अपराध क्रमांक 491/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपियो आरोपियों को गिरफतार कर तीन सोने की चैन व एक मंगलसूत्र जप्त किया गया है। वारदात में प्रयुक्त जप्त पल्सर मो०सा० को अभियुक्तगणों द्वारा मोडिफाईड कर फर्जी कूट रचित नम्बर प्लेट घटना कारित किया गया है। इस संबंध में धारा 318 (4), 338 बी.एन.एस. बढाई गई है।

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर करते थे वारदात– आरोपियों की कार्यप्रणाली (Modus operandi) :- दो लडके पल्सर मोटर सायकिल में आते है बाईक चलाने वाला व्यक्ति हेल्मेट व पीछे बैठने वाला व्यक्ति मास्म व कैप लगाकर, शरीर पर कपडों के उपर कपडे पहने हुए होते है ताकि घटना कारित कर मोटर साइकिल में चलते-चलते उपर का शर्ट निकाल सके व साथ में एक बैग जिसमें कपडे रखे होते है। यह लडके गले में सोने की चैन, मंगलसूत्र व अन्य सोने के सामान पहने हुए लोगों की रैकी कर उनसे बातचीत करते है, व मौका पाकर पहने हुए आभूषण छीन कर बाइक से भाग जाते है। अभियुक्तगण वारदात में चोरी की मोटर साईकिल व फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वारदात करते है।

गिरफतार आरोपी – –शेफू उर्फ सैफ अली पिता खान अली उम्र 26 साल निवासी इतवारा बाजार टावर मोहल्ला पिपरिया नर्मदापुरम (होशंगाबाद) व आदिल खान पिता शाबिर खान उम्र 23 साल निवासी टॉवर मोहल्ला लोहिंगा वार्ड नर्मदापुरम (होशंगाबाद)

जप्त मसरूका :- तीन सोने की चैन, एक मंगल सूत्र व घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मो०सा० NS 200 CC रजिस्ट्रेशन नम्बर MP21MQ 2692 एवं दो एंड्रॉइड मोबाईल जप्त किये गये। कुल कीमत 3 लाख 45 हजार रूपये।

पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता द्वारा चैन स्नेचिंग लूट, के घटित अपराधों में पतारसी एवं रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।  इसी कडी में  अति. पुलिस अधीक्षक  जी.डी शर्मा अनु० अधि० (पुलिस) लखनादौन अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में लखनादौन पुलिस ने चैन स्नेचिंग गिरोह को पकडने में बडी सफलता प्राप्त की। सराहनीय कार्यः- एसडीओपी श्री अपूर्व भलावी, निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन उपनिरी. संतोष शर्मा, सउनि. हरिसिंह पटेल, आर. संदीप उईके, सुरज मेहरा, नवनीत पांडेय, धनेश्वर यादव, होमेश्वर गायकवाड, अनिल लोखंडे, ओमप्रकाश धुर्वे व चालक प्रकाश उईके का सराहनीय योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *