थाना प्रभारी चैनसिंह उइके और सब इंस्पेक्टर दिनेश रघुवंशी को तत्काल केवलारी थाने से हटाये जाने के लिए सौंपा गया ज्ञापन
स्वप्निल उपाध्याय सिवनी/केवलारी। बुधवार को सकल हिंदू समाज द्वारा केवलारी थाना पहुंचकर धरना प्रदर्शन दिया गया जिसमे हिंदू सकल समाज उपस्थित लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ कर केवलारी पुलिस प्रशासन के पक्षपात करने के विषय को लेकर सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है। पूरा मामला यह है की दिनांक 1.9.2024 को सेंट नार्बट स्कूल केवलारी के प्राचार्य बाबू मोन पीटर के व्दारा हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में अपराध टिप्पणी की गई थी।
शिकायत पर केवलारी पुलिस उक्त व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया एवं संविधान का हवाला देते हुए थाना केवलारी से ही मुचलका में जमानत दे दी गई। इसके उपरांत 20.9.2024 को केवलारी थाना अंतर्गत छिन्दा पुलिस चौकी में एक हिंदू कम पढ़े-लिखे ग्रामीण युवक के व्दारा किसी अन्य धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्ति जन टिप्पणी की गई। जिसकी शिकायत उपरांत, धारा 299 के तहत कार्यवाही कर उससे माननीय न्यायालय केवलारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
हिंदू सकल समाज का कहना है कि उस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध एक ही धारा 299 के तहत कार्यवाही की गई। किंतु केवलारी पुलिस व्दारा एक ही व्यक्ति सेंट नाबर्ट स्कूल केवलारी के प्राचार्य बाबू मोन पीटर को थाना केवलारी से मुचलका का जमानत दी गई। किंतु हिंदू युवक को उसी धारा के तहत मुचलका जमानत थाना न देते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। जिससे केवलारी पुलिस की धर्म के आधार पक्षपात पूर्ण कार्यवाही स्पष्ट नजर आती है एवं सकल हिंदू समाज ने इस पक्षपात करने के जिम्मेदार थाना पहुंचकर आक्रोश जताया जिसमें थाना प्रभारी चैन सिंह उनके एवं सब इंस्पेक्टर दिनेश रघुवंशी को तत्काल केवलारी थाना से हटाने की मांग की है एवम बाबू मोन पीटर को गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
इस मामले में अनुविभागीय दंड अधिकारी केवलारी आशीष भराड़े का कहना है कि सकल हिंदू समाज के द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक सिवनी के समक्ष प्रेषित करने के लिए सकल हिंदू समाज द्वारा सामूहिकता के साथ मुझे ज्ञापन प्राप्त दिया गया है,आगे मूलतः जो भी जांच में जिम्मेदार पाए जाएगा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही होगी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।