क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

ATM फ्राड गिरोह : आपका एटीएम काम नही कर रहा कहते और उनके खाते से रुपए गायब

सिवनी। अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा धोखाधडी, एटीएम फांड संबंधी अपराधों में पतारसी एवं रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी कडी में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी शर्मा, अनु० अधि० (पुलिस) लखनादौन श्री अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में लखनादौन पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकडने में बडी सफलता प्राप्त की।

दिनांक 08/07/2024 को प्रार्थीया कु. दीपशिखा पिता दशरथ पटेल उम्र 18 साल नि. मोहगांव कला हाल वार्ड 07 समनापुर लखनादौन की अपने एटीएम से पैसे निकालने चटटी पेढोपपंप चौराहा पर बने एटीएम मशीन गई थी जहां मेरे द्वारा एटीएम कार्ड का उपयोग करने पर एटीएम सपोर्ट नहीं कर रहा था मैने दो से तीन बार एटीएम कार्ड मशीन में डालकर पैसे निकालने की कोशिश की थी तब पैसे नहीं निकले तो मेरे पीछे खडे व्यक्ति ने मेरा एटीएम कार्ड ले लिये और मुझसे बोले के हम निकाल देते हैं और एटीएम मशीन में डालकर चैक कर बोले कि तुम्हारा एटीएम काम नहीं कर रहा है और मुझे एटीएम कार्ड वापस कर दिया और वहां से चले गये फिर मैं घर चली गई और घर जाकर देखा तो मेरी मम्मी के खाते से 36000 रूप्ये निकलने का मोबाईल पर मैसेज आया तब मैने उन लोगो द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड चैक किया जो किसी मोह. इस्तिखार के नाम का था रिपोर्ट पर थाना लखनादौन में अपराध कमांक 479/2024 धारा 318 (4) बी. एन.एस. का पंजीबद्ध किया गया।

विवेचना के दौरान वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में थाने से टीम गठित कर ठगी करने वाले गिरोह की पतारसी कर नजर रखी जा रही थी, दिनांक 26/09/2024 को लखनादौन के अलग-अलग एटीएम मशीनों के आस-पास ठगी करने चार लोग रेकी कर रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया जिनके कब्जे से विभिन्न बैंको के 229 एटीएम कार्ड व दो अपाचे मोटर साईकिल एवं नगदी रूपये जप्त किया गया, चारों आरोपियों के द्वारा लखनादौन में दिनांक 08/07/2024 को वारदात करना स्वीकार किये।

अभियुक्तगण अधिकतर शहर के बाहर छोटे कस्बो में सीधे-साधे लोगों को ठगी का शिकार बनाते है ये एटीएम पर खडे होकर ऐसे ग्राहको पर नजर रखते है जिन्हे अच्छे से एटीएम चलाना नही आता है उनका एटीएम पिन नम्बर देख लेते है एटीएम कार्ड बदलने के पश्चात तत्काल ही कार्ड से रूपये निकाल लेते है, ये गिरोह महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में भी वारदात करते है।

गिरफतार आरोपी :-

1- संदीप सैनी पिता राज कुमार सैनी उम्र 32 साल निवासी नवादा रोड गणपति गैस गोदाम स्मार्ट सिटी कॉलोनी सहारनपुर जिला सहारनपुर उ०प्र०, 2- शिवम कुमार पिता जगपाल सिंह सैनी उम्र 28 साल नि० लाहक कलां, मंडावली जिला बिजनौर उ०प्र०, 3- पिन्टू सैनी पिता राजु कुमार सैनी उम्र 40 साल निवासी आलमगीपुर दूधली थाना चरथावर जिला मुजफफरनगर उ०प्र०, 4- मोंटी सैनी पिता पहल सिंह सैनी उम्र 37 साल निवासी कुरल्की थाना केन्दुकी जिला सहारनपुर उ०प्र०

जप्त मसरूका – 1) विभिन्न बैंको के 229 ATM कार्ड, (2) घटना में प्रयुक्त दो  मोटर साईकिल कीमती 2 लाख रूपये, (3) नगदी 15000 रूपये

सराहनीय कार्यः- निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, सउनि. हरिसिंह पटेल, प्र.आर. कृष्णकुमार वानखेडे, आर. नवनीत पांडेय, आर. धनेश्वर यादव, आर. होमेश्वर गायकवाड, आर. संदीप उईके, चालक आर. प्रकाश उईके का सराहनीय योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *