क्राइम देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

बंडोल : 109 करोड़ की सड़क निर्माण में लापरवाही, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश

सिवनी। बंडोल से कोहका तक निर्माणाधीन सड़क में गुणवत्ताविहीन कामों की शिकायतों की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा अनदेखी पर कलेक्टर संस्कृति जैन ने गंभीरता दिखाकर संबंधितों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को समय सीमा बैठक्र में कलेक्टर जैन ने पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री आरके हनुमंते व सहायक यंत्री पूनम तुरकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण कर गुणवत्ताहीन निर्माण तत्काल तोड़ने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने विभाग की संबंधित निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी पर पहले भी कई बार शिकायतें की गई है। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

क्षेत्रवासियों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप – 109 करोड़ रुपये से 42 किमी सड़क का निर्माण ठेका जनवरी 2023 को एजेंसी ठेकेदार आई-9 फ्रीवे प्रायवेट लिमिटेड को दिया गया है।

अगस्त 2023 में एजेंसी का निर्माण कार्य प्रारंभ कर एक साल में 25 किमी सड़क का निर्माण पूर्ण कर दिया है। 7.50 किमी सीसी सड़क, 18 किमी बिट्टोमिन सड़क तथा 9 किमी नाली सहित 113 पुलिया का काम पूरा हो गया है। 5 पुलियों का काम चल रहा है। 22 सितंबर को मारबोड़ी गांव में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लंगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया था। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में निर्माण एजेंसी व

विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने कंक्रीट सड़क व पुलिया निर्माण कार्य पर रोक लगाने कलेक्टर संस्कृति जैन समेत सभी अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना बेस तैयार किए पुलिया बनाई जा रही है। कंक्रीट सड़क में डस्ट का उपयोग हो रहा है। कंक्रीटीकरण करने के बाद पानी की तराई भी नहीं की जा रही है। लगभग दस दिन पहले भी क्षेत्रवासियों ने कार्यपालन यंत्री आरके हनुमंते के मोबाइल पर लिखित जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया।

कई गांव को जोड़ने बन रही सड़क – सिवनी छिंदवाड़ा की सीमा पर स्थित जिले के कई गांव में बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने केंद्रीय सड़क अधो-संरचना निधि से बंडोल से कोहका तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। अर्थवर्क के दौरान सड़क में बड़े-बड़े बोल्डर पत्थर डालने के साथ ही, पुलिया निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतें हुई थी। बंडोल- कोहका के बीच बन रही सड़क में

बांकी-जमुनिया-सागर-चंदौरीकला – मारबोड़ी-रनवेली-जाम-कन्हरगांव- हथनापुर-मंडवा इत्यादि गांव सड़क मार्ग से जुड़ेंगे। सड़क में गुणवत्ताविहीन निर्माण की शिकायतों के संबंध में कार्यपालन अभियंता आरके हनुमंते से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया है। लेकिन कई बार मोबाइल की घंटियां बजने के बाद भी कार्यपालन अभियंता ने काल रिसीव नहीं किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *