Breaking
8 Dec 2025, Mon

5वें दिन जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिवनी में स्वच्छता अभियान का आयोजन

सिवनी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के 5वें दिन, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी के परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। विभाग की अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न खेलों के खिलाड़ी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

अभियान के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, कबड्डी मैदान, ओपन जिम और कार्यालय परिसर के आसपास व्यापक सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर श्रीमती धुर्वे ने कहा, “इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता फैलाना है। स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने घर, कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें।

सफाई अभियान में कबड्डी, हॉकी और वॉलीबॉल के खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और क्षेत्र को स्वच्छ रखने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई। इसके साथ ही, सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें स्वस्थ और स्वच्छ भारत निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए यह संदेश दिया गया कि गंदगी न फैलाएं और सफाई को अपनी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। इस प्रकार, स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में सभी का सहयोग आवश्यक है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *