सिवनी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, शासकीय विधि महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय परिसर में 17 सितंबर से निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा है। इसका उद्देश्य युवाओं में स्वच्छता और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक करना है। स्वच्छता अभियान के दौरान महाविद्यालय एवं उसके आसपास के क्षेत्र में व्यापक सफाई कार्य किया गया।
जिसमें शासकीय विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के समस्त पद अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर प्राध्यापक राकेश कुमार कोष्टी ने स्वच्छता में प्रकाश डालते हुए कहा स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है। स्वच्छ समाज ही स्वस्थ समाज की नींव है। हर नागरिक को इसमें योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में समस्त पद अधिकारी डॉक्टर कमलाकर मोटघरे, डॉ.दमयंती कटरे , कमलेश चरपे , डॉ. स्नेहा सिंह के साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण ली एवं महाविद्यालय एवं हमारे आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक करने का वचन लिया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।